Best 100+ जबरदस्त मोहब्बत शायरी | New Mohabbat Shayari in Hindi

मोहब्बत जिसे हम इश्क भी कहते है। इसे अंग्रेजी में Love भी कहते है। जितना हमे मोहब्बत शब्द सुनना अच्छा लगता है उतना ही लोगो को मोहब्बत करना अच्छा लगता है। आज के समय में सब लोग किसी न किसी से मोहब्बत करते है। अपना दिल ❤️ दे बैठते है। मोहब्बत भी कई तरीके की होती है। जैसे की सच्ची मोहब्बत, झुठी मोहब्बत, बेवफा मोहब्बत, अधुरी मोहब्बत, जीवन भर चलने वाली मोहब्बत, आज की मोहब्बत, कल की मोहब्बत, एक दिन की मोहब्बत, पहली मोहब्बत, आदि। कोई प्रकार की मोहब्बत वर्तमान में देखने को मिलती है।

जो व्यक्ति इनमें से किसी भी प्रकार की मोहब्बत करता है। उसे है मोहब्बत की शायरियां पढ़ने बहुत ही पसंद होता है वह इन शायरियों को अपने WhatsApp Status में भी लगता है। जिसकी मोहब्बत अधुरी रह जाती है उसके लिए हमने इस लेख में अधूरी मोहब्बत शायरी लिखी है। और जो बहुत गहरी मोहब्बत करता है उस के लिए हम ने इस लेख में बेपनाह मोहब्बत शायरी लिखी है। यह बेपनाह मोहब्बत उस की हद से गुजर जाने वाली मोहब्बत को बताती है। जिस को पहली बार मोहब्बत हुई है उस के लिए हम ने इस लेख में पहली मोहब्बत शायरी लिखी है।

सच्ची मोहब्बत शायरी

 

Mohabbat Shayari in Hindi

रात को रात, सुबह को सुबह लिखते हो
यह कैसी मोहब्बत है तुम्हारी की
हर बात के गुनहगार तुम हमे लिखते हो।

मोहब्बत की उम्र नहीं होती…
ना ही दौर होता है…
मोहब्बत तो मोहब्बत है… जब होती है…
बेहिसाब होती है…!!💞💞

 

भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह
लो पर किसी से कभी झूठी मोहब्बत मत करना

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

 

बेइंतहा मोहब्बत शायरी
बेइंतहा मोहब्बत शायरी

ना निकाह है, ना फेरे हैं। ।
बस सच्ची मोहब्बत है इस लिए हम तेरे है।

 

रुह से रूह का रिश्ता बना लेते है,
चल सच्ची मोहब्बत कर लेते है।

साँस साँस पर नाम तेरा,
तुझ से की है मोहब्बत अब
जाने क्या होगा अंजाम मेरा।

Mohabbat shayari Hindi

एक फूल देना ही मोहब्बत नही है जनाब,
जिंदगी भर फूल की तरह रखना ही
मोहब्बत है।

 

पहली मोहब्बत की शायरी
पहली मोहब्बत की शायरी

शाम भी उदास होगी,,
रात भी उदास होगी,,
अगर तू मुझे छोड़ के गई
तो मेरी जिंदगी भी मुझसे नाराज होगी।

 

छुप कर देखते हैं वो हमे
क्या उन्हे हम से मोहब्बत हो गई है।

पहली मोहब्बत की शायरी

दूर रहकर भी तुझसे एक बात हो गई
तुमसे मिले बिना ही मोहब्बत बेपनाह हो गई…!💑

 

मोहब्बत अधूरी रही तो क्या हुआ,
हम ने तो मोहब्बत सच्ची की थी।

 

पहली मोहब्बत की शायरी

मन की आँखों को जब
तेरा दीदार हो जाता है,
मेरा तो हर दिन जैसे त्यौहार हो जाता है।

तेरी मोहब्बत शायरी

जो मंजिलो पे मिले तुम उनके हो गए
हमे तुम से मोहब्बत हुई पर तुम किसी और के हो गए।

तुम्हे भी बेहकाया जाएगा मेरी जान,
जब मजाने को हमारी मोहब्बत के बारे में मालूम होगा।

मर तो जाना है एक दिन,
पर उससे पहले मोहब्बत बेपनाह करनी है।

जहां पहुंच कर
मुसाफिर को राहत मिले,
उसे मोहब्बत कहते है।

तन्हा रोने से क्या होगा
किसी का होने से क्या होगा
मैं परेशान हूं मुझे एक बात समझाओ
फिर मोहब्बत होने से क्या होगा।

मोहब्बत में मुझे हर झूठ भी सच्चा लगेगा,,
उसे कुछ दिन मेरा कह दो ना,
मुझे अच्छा लगेगा…….

सुना है हुस्न मुहब्बत में बडा खिलता है,
आजकल तेरे हुस्न का भी खूब चर्चा है।

 

आप क्या बोलते बहुत आसान है
मोहब्बत करना….?
जनाब
हजारों भूतों से लड़ना पड़ता है
एक चुड़ैल के लिए

 

अब इश्क़ का भरम भी ना रक्खूं,
ये कैसी नाइंसाफी है,,
माना एकतरफा है
मेरी मोहब्बत,
तो क्यूं ना मैं अपनी खुशी जिंदा रक्खूं……..🤲🏽✨💯✍🏼

 

मै तो हाज़िर हूँ
मोहब्बत की सजा पाने को…
कोई आती ही नहीं मुझे पटाने को..
🙈🙈🤣

 

गम की परछाईयाँ,
यार की रुसवाईयाँ, वाह रे मुहोब्बत!
तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां….!!!!

 

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

 

बेइंतहा मोहब्बत शायरी
बेइंतहा मोहब्बत शायरी

जिससे मिल कर दिल को शुकून मिले
उसे मोहब्बत कहते है।

कुछ दिल की मजबूरियाँ थीं,
कुछ किस्मत के मारे थे,
अब भी किसी से मोहब्बत में बुरी तरह हारे थे।

 

फिदा हो जाऊँ तेरी
किस-किस अदा पर,
अदायें लाख तेरी,
बेताब दिल एक मेरा।

 

इतना सस्ता तो नहीं हूँ
कि यूँहीं बिक जाऊँ
है कोई शख्स मुहब्बत के एवज़ ले मुझको।

तलब मौत की करना गुनाह है।
ज़माने में यारों,
मरने का शौक है
तो मुहब्बत क्यों नहीं करते।

 

मुझ को मालूम है
अंजाम-ए-मोहब्बत क्या है
एक दिन मौत की उम्मीद पे जीना होगा।

मोहब्बत में सर झुका था
मेरा ओर …
वो समझे मुझको गरज है उनकी…

 

कब्र पर मेरी ओ रोने आई
मोहब्बत हैं मुझसे कहने आई,,
जब जिंदा था तो रुलाया बहुत था
अब सो गया तो जगाने आई….!!!!

 

आज कल की मोहब्बत एक दौर हैं
आपके अलावा उनका एक और हैं

थोड़ी मोहब्बत तो
उसे भी हुई होगी ना मुझसे,,
आख़िर इतना वक्त सिर्फ दिल
तोड़ने के लिए कौन बर्बाद करता है…….!💔✨

 

घर बसा लेते हैं लोग
अपनी मोहब्बत छोड़कर,,
हर कोई दुनिया में
सलमान खान नहीं होता…….✨💔

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं
आते दोस्तों,
एक जान है
जबदिल चाहे माँग लेना

किस-किस से करोगे उम्मीद ए वफ़ा
यहां हर कोई मोहब्बत का सौदा करता है।

यह भी पढ़े:

Pyar bhari shayari

Riste Shayari in Hindi

Ishq shayari

Propose Shayari in Hindi

Love story shayari

Last Word:-
हमें आशा है की हमारे द्वारा लिखी गई मोहब्बत पर शायरी आप को पसंद आई होती। यह मोहब्बत शायरी लेख हम ने आप के लिए बड़ी मेहनत से लिखा है। इस लेख की शायरी पढ़ कर आप अपनी मोहब्बत को और अच्छी तरह समझ सकते हो।

Leave a comment