Best 100+ दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

ऊपर वाले ने जब इश्क, मोहब्बत बनाया है तो उसी के साथ उसने बेवफाई भी बनाई है। आज के समय में ज्यादातर प्यार करने वाले बेवफा हो जाना आम बात हो गई है। बेवफा प्यार की दुनिया का सब से दुःख दर्द भरा शब्द है। यह मोहब्बत करने वालो को बहुत रुलाता है। अब इस जहा में सच्ची मोहब्बत बहुत कम बची है। हर कोई तो बेवफा बन जाता है। जो साथ जीने मरने की कसम खाता है वह तक बेवफा बन जाता है। आज के समय में कुछ भी समझ नही आता की कौन सच्चा प्यार करता है और कौन बेवफा बनने वाला है। यह तो एक प्रकार का बेवफाई का ट्रेंड बन चुका है। जिस व्यक्ति के साथ बेवफाई हो जाती है उसे बेवफा शायरी पढ़ना बहुत पसंद होता है। आज के इस लेख में हम ने आप के साथ बेवफाई शायरी साझा की है। जो की आप को बहुत पसंद आएगी। यह बेवफाई शायरी आप को पढ़ना चाहिए। हमे लगता है की आप भी इस लेख तक Bewafa Shayari सर्च करते हुए ही पहुचे हो। आप बेवफा शायरी सर्च करते हुए सही जगह पर पहुंचे हो। इस लेख में हम ने आप के लिए बहुत बेहतरीन बेवफा शायरी लिखी है। यह खतरनाक बेवफा शायरी आप को जरूर पसंद आएगी। इस लेख में हमने आपके साथ दर्द भरी बेवफा शायरी टू लाइन व खूबसूरत बेवफा शायरी भी साझा की है। जो की आपको अपने WhatsApp Status में जरूर लगानी चाहिए।

दर्द भरी बेवफा शायरी

Bewafa Shayari Status

तेरे कहने पे छोड़ा है तुझे
जमाने से ना कहना बेवफ़ा हूँ…

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

अर्ज क्या है
की दिल करता है
रूठ जाऊ सबसे
अफ़सोस मुझे बेवफा को मनाएगा कोन।

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

लाजवाब हुआ करती थी
हमारी मुस्कुराहट
किसी बेवफा को इतनी पसंद आई कि
अपने साथ ही ले गई।

 

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

इजाज़त हो तो
तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के..
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई
बेवफा नहीं देखा!!
💔🥺❤️‍🩹

Bewafa shayari status on life

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

हम तो इन्तेजार करते करते
अब मर जायेंगे🌻
कोइ तो आए एसा जिन्दगी में
जो बेवफा ना हो

 

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

सिर्फ एक ही बात सीखी
इन हुसन वालों से हमने
हसीन जिसकी जितनी अदा है
वो उतना ही बेवफा है🖤🥀🖤

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

तु बदली तो मजबूरियाँ थी……?
और जब मै बदला तो बेवफ़ा हो गया ।

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

सावले रंग से इश्क करना तो लाजमी है
गोरे तो आजादी के पहले भी बेवफा थे !!

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

ये इश्क न जाने क्यूं चाहत बन जाता है
वो सायाद बेवफा ही सही,
पर दिल उसका आदत बन जाता है।

दर्द भरी बेवफा शायरी | Bewafa Shayari Status

तेरे कहने पर छोड़ा है तुझे,
दुनियाँ से ना कहना बेवफा हूँ मैं !
💔 💔

“अकेले रहना एक नशा है,,
और मैं नशेड़ी हूँ…..🙊🙃
लेकिन बनाया किसने
तुमने ओ बेवफ़ा तुमने😞😞

लड़कियों के लिए बेवफा शायरी 2 लाइन

सबसे मांग ली माफ़ी,
सबका मैने ही तो दिल दुखाया है
सब हैं दूध के धुले हुए,,
इसलिए हमने खुद से ही खुद को
बेवफ़ा बुलाया है..!!

 

मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गया
ना सोचा ना समझा खफा हो गया
दुनिया में हम किसको अपना कहे
जो अपना था वही बेवफा हो गया !!

वफादार और तुम ख्याल अच्छा हैं,
बेवफ़ा और हम इल्ज़ाम अच्छा है।

आइए बे-झिझक कहिये
बेवफ़ा मुझ को …
मैं अब तुम्हारे बारे में कम कम सोचता हूँ…

तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर
नजर अंदाजगी का ,
अब जो तुम पर आजमाऊं तो
बेवफ़ा मत समझना !!

वो मिली भी तो क्या मिली,
बन के बेवफा मिली,।
इतने तो बुरे हम ना थे,
जितनी मुझे सजा मिली।।

प्यार में धोखा बेवफा शायरी

लड़के बेवफा नहीं होते वो बस
Confuse होते हैं …..🤔
की कौन सी वाली
ज्यादा प्यारी है …..😝😂

 

हर खूबसूरत चीज को
एक खूबसूरत चीज़ कि तलाश होती है
लेकिन हर खूबसूरत चीज
बेवफ़ा होती हैं…!!

 

दोबारा इश्क हुआ तो
तुझी से होगा
खफा हूं में….
बेवफा नहीं…!!

 

इतनी मुश्किल भी ना थी
राह मेरी मोहब्बत की
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ
कुछ वो बेवफा हो गए।।

निकला है
जनाजा तब हार चढ़ाने आई है,
बेवफा मेरे मरने के बाद
प्यार जताने आई है।
🤬

 

मोहब्बत तो दिल से की थी मैंने
पर दिमाग उसने लगा दिया,,,
बेवफा वो खुद थे
और इल्जाम मुझ पर लगा दिया…

इश्क वालो को फुर्सत कहा कि
वो गम लिखेंगे ,
अरे कलम इधर लेकर आओ
बेवफा के बारे में हम लिखेंगे।
💔 💔 💔

उल्फत, मोहब्बत, बेवफा, हया, इश्क, गम, अफसानें
वो आई ही थी जिंदगी में शायद उर्दू सिखाने

दिल तोड़ दिया तूने बेवफा शायरी

लुटा दी हमनें अपनी सारी बफ़ा
एक ही शख्स पर,
अब भी वो
हमें बेवफा कहे तो उसकी
वफ़ा को सलाम !!

 

मैं सच्चे इश्क की किताब पढ़ रहा हूँ
और तुम बेवफा हो तुम्हारा मुँह
छिपा लेना तो लाजमी है..!!

मिल जायेगा हमे भी कोई चाहने वाला
अब सारा शहर तो बेवफा नही
हो सकता !!

जिनकी शायरियों में दर्द होता है,
वो शायर नही
किसी बेवफा का दीवाना होता है।

 

झूठी उम्मीद दिलाते हैं
बस जमाने वाले,,
बहुत खूबसूरत लोग
अक्सर बेवफा होते हैं।

 

कर सकता था मैं भी मोहब्बत उनसे ,,
फिर सोचा चेहरा हसीन है,
बेवफा तो होगी ही।
😒😒

जिंदगी तो बेवफ़ा है,
एक दिन ठुकराएगी,
मौत महबूबा है,
साथ लेकर जायेगी…🤕

शक से भी आजकल टूट जाते हैं
कुछ रिश्ते
ये जरुरी नहीं
हर बार कोई बेवफा ही निकले..💜

शादी बेवफा शायरी

जिसे अपना समझा
वो किसी और के हो गए
मेरा क्या कसूर था
जो तुम बेवफा हो गए।

 

उदास लम्हों में न जाने क्यों ….
बेवफा लोग बहुत याद आते है ..🙂

उसकी मोहब्बत के खातिर
हम जहां से लड़ बैठे,
बड़े नासमझ थे हम,
एक बेवफा से उम्मीद-ए वफा कर बैठे…
💔💔

हाल यू है की गले लगकर तुझसे .
तेरी ही शिकायत करनी है।

 

बेवफ़ा से वफा की उम्मीद.
ऐसी भी क्या जीना यार।

वो कहती हैं
बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की
वो साफ़ लफ़्ज़ों में ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहती
💔

यह भी पढ़े:

Mood off Shayari

Kharab kismat shayari

Breakup shayari

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

Dil todne wali shayari

Last Word:-
मुझे आशा है की जो हमने इस लेख में आप के साथ बेवफा शायरी साझा की है वह आप को पसंद आई होगी अगर आप को पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। इस प्रकार की शायरियां हमने इस ब्लाग में और भी लिखी है आप उन्हें भी जाकर पढ़ सकते हो। अगर आपके साथ भी किसी ने बेवफाई की है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते हो और उस का नाम लिख कर कॉमेंट कर सकते हो।

Leave a comment