Best 100+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

जान से ज्यादा प्यार वही लोग करते हैं जो कि सच्चा प्यार करते हैं वह अपनी प्रेमिका को हमेशा खुश रखना चाहते हैं। उनका प्यार अनमोल होता है उस प्यार का कोई मोल नहीं होता है। वह प्यार के लिए हद से भी गुजर जाने को तैयार होते हैं। सच्चा प्यार करने वाले बड़े से बड़े विपदा से टकराने को तैयार होते हैं। आज के जमाने में सच्चा प्यार बहुत ही कम देखने को मिलता है फिर भी बहुत से प्रेमी होते हैं जो कि अपनी प्रेमिका को हमेशा खुश रखना चाहते हैं वह उसे वह खुद से भी बढ़कर प्यार करते हैं यह प्यार बहुत ही गहरा होता है। इस प्यार को हम गहरा प्यार भी बोल सकते हैं। इस प्रकार का प्यार बहुत ही खूबसूरत होता है। यह प्यार काफी ज्यादा रामांटिक भी होता है। अगर आप भी किसी से सच्चा व जान से ज्यादा प्यार करते हो तो आप को भी इस लेख में लिखी गई जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरियां पसंद आएगी। जो अपने प्यार के लिए हद से गुजर जाते है। उनके लिए भी इस लेख में हद से गुजर जाने वाली शायरी दी गई है। इसी के साथ इस लेख में खुबसूरत प्यार भरी शायरी व रोमांटिक शायरी, जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी (jaan se jyada pyar shayari) भी दी गई है। जो की सच्चे व ज्यादा प्यार करने वालो को पसंद आती है। अगर आप भी इसी प्रकार की शायरी खोजते हुए आए है। तो आप एक सही जगह पर आए है। इस लेख में प्यार वाली लगभग सभी प्रकार की शायरी हमने लिखी है। हमने भी किसी से सच्चा प्यार किया था व हमारे प्यार के समय जो हमने महसूस किया वह हमने शायरी के माध्यम से आप तक पहुंचाया है।

Pyar bhari shayari

 

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

कम खूबसूरत लोगों का प्यार
बहुत खूबसूरत होता है♥️…!!!!

 

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आपका ही साथ दे ,
उससे ज्यादा प्यार
आपको कोई नहीं कर सकता।

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

मेरी सुबह, मेरी हर शाम में,
जिक्र बस तेरा है,
काफ़िला तेरे प्यार का,
मेरी सांसों में ठहरा है.

 

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

खामोशी बोल देती है
जिसकी बातें नहीं होतीं,
प्यार उसे भी होता है
जिससे मुलाकाते नहीं होती….!

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

उमड़ घुमड मन में उठे,
साजन तेरा प्यार |
काले बादल में उठे,
ज्यों बिजली की धार ||

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

सांसें रुके तो भी,
तुम्हारा ही दीदार हो..!
बस इस क़दर,
मेरा तुमसे प्यार हो..!

प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी

 

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

मनचाहा प्यार पाने के लिए..
चाहना भी मन से पड़ता है….!!

 

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

अब और क्या लिखूं उसकी
प्यारी मुस्कान के बारे मे..
बस कुछ यूं समझ लो
चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में.

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

जिसे प्यार करते हो
उसको अपना खुदा बना लो
इश्क़ खुद बा खुद खूबसूरूत हो जायेगा।

यह भी पढ़े:

Pyar bhari shayari

Propose Shayari in Hindi

Ishq shayari

Mohabbat Shayari in Hindi

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | jaan se jyada pyar shayari

दिल पर प्यार की,
मोहर लगा कर भेजा हैं,
देर से आज उसे,
हमने घर भेजा हैं…!

 

अपनी self-respect को
भाड़ में झोंक कर
उससे प्यार करने की भीख मांगी थी मैने…..!!!!!

प्यार में एहसान नहीं
हक जताया जाता है।

 

सख़्त हाथो से भी
फ़िसल जाती हैँ कभी नाज़ुक अंगुलिया,
रिश्ते ‘ज़ोर’ से नही
‘प्यार मोहब्बत” से पकड़े जाते है।

 

गगन से भी ऊंचा मेरा प्यार है
तुझी पर मिटूंगा ये इकरार है
तू इतना समझ ले मेरे हमसफ़र
तेरे प्यार से मेरा संसार है।

 

मेरी सुबह, मेरी हर शाम में,
जिक्र बस तेरा है,
काफ़िला तेरे प्यार का,
मेरी सांसों में ठहरा है.

लिखूँ तो प्यार हो तुम,
सोचूँ तो इश्क़ हो तुम,
और चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम,
अब चाहे लिखूँ, सोचूँ या चाहूँ,
मेरे हर कदम पर हमसफर हो तुम।

 

वादा करते है
उम्र भर तेरा इंतजार कर लेंगे,
तेरे जाने के बाद भी तुझसे प्यार करेंगे
माना मेरी किस्मत में तू नही लेकिन,
खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करेंगे….!

 

दूर है एक दूजे से,,,
पर दिल में मोहब्बत बेशुमार है❤️❤️
थोड़ा मुस्किल हैं बेशक ,,,,,
पर ये long distance वाला प्यार है 🙈🙈🙈

 

वो एक लड़की मुझे पल भर में
खुश और उदास रखने की
ताकत रखती हे

 

ज़िंदगी में बार बार
सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से
प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी
दुबारा नही मिलता…

 

तेरी याद तेरी तलब
तेरी ही आरज़ू है हर पल,
पर एक अजीब सा सुकून है
इस बेकरारी में भी…..❤🌸💫

 

सिर्फ तुम्हारी पसंद
बनकर रहूं मैं उम्र भर,
बस इतना ही काफी है मेरे लिए….💞❤💫

 

शायद तुझे नहीं पता..
मेरे लिए..तू है क्या …. !!!!

 

मै और उसको भूल जाऊं??
कैसी बात करते हो ,,
सूरत तो फिर भी सूरत है
वो नाम भी
बहुत प्यारा लगता है .😊

गहरे प्यार की शायरी

कोई भी नहीं जो
तेरी कमी पूरी कर सके
और कोई नहीं जिसे
मैं तेरी तरह प्यार कर सकूं

 

हम उनके रूठ जाने
पर फ़िदा होने लगे
हमे फिर प्यार आ गया
जब वह ख़फ़ा होने लगे।

 

प्यार तुझसे करते है तो,
झगडा करने..
कहीं और थोड़ी ना जायेंगे..🥲

प्यार भरा एहसास लिखा है
तुमको अपने पास लिखा है
पूरी दुनिया अपनी है पर
तुमको सबसे खास लिखा है।

 

पुकार लीजिए प्यार से हमें
हम दौड़े चले आयेंगे
तुम्हारा दिल ही तो है
मेरा आशियाना
इसे छोड़कर अब और
कहां जायेंगे !!
♥️🫶

 

सही इंसान से हुआ प्यार
दिल के सारे जख्म भर देता हैं।

खूबसूरत सी आँखें
प्यारा सा चेहरा
मीठी सी आवाज़
प्यारा सा आचरण
ये तो हुई मेरी बात 🥰
और सुनाओ कैसे हो आप?

 

हर लफ़्ज़ तेरे प्यार की
खुशबू में ढला है..
ये सिलसिला है इश्क़ का
जो तुमसे चला है।

अनमोल प्यार भरी शायरी

मेरे जितना प्यार उसे मिला ही नहीं
उसको को मेरे नाम से बुलाता है वो।

 

तुम जैसा न कोई है न
कोई हो पायेगा,
जो प्यार है हमें तुमसे
वो किसी और से न हो पाएगा।

 

 

जो मिल न सका
उसका इंतजार क्यों है
और जो मिल रहा
उस से इनकार क्यों है
बड़ा मुश्किल है समझाना खुद को
जिसे फ़िक़्र नही हमारी
उसके लिए इतना प्यार क्यों है

Last Word:-
मुझे लगता है कि हमने इस लेख में जो जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी लिखी है। वह आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई इस लेख की शायरियां पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें वह हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरियों में से कौन सी शायरी सबसे अच्छी लगी।

Leave a comment