Best 100+ दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

जब भी हम उदास होते है तो हम खामोश हो जाते है। हमारे उदास होने के व हमारे खामोश होने के कई कारण हो सकते है। हमारा दिल कोई दुखा देता है, हमारा दिल कोई तोड़ देता है या हमे कोई नाराज कर देता है तो हम खामोश हो जाते है। जिसके साथ हमने जिंदगी गुजारने के वादे किए हैं वह हमें छोड़ जाता है तो हम खामोश हो जाते हैं। यह हमारे दिल की खामोशी होती है। जब भी हम खामोश हो जाते हैं तो हम किसी से बात करना तक पसंद नहीं करते हैं हम ना तो किसी से बात करते हैं और ना ही किसी से कुछ बोलते हैं। हम गुमशुदा व चुपचाप रहते हैं। आज के इस लेख में हमने आपके लिए खामोशी पर शायरी व स्टेटस साझा किए हैं। मुझे लगता है कि आप भी इस लेख तक खामोशी पर शायरी स्टेटस खोजते हुए ही पहुंचे हो। आपको भी Khamoshi shayari पसंद है और उनकी अभी आपको आवश्यकता है। आपका भी किसी ने दिल दुखाया है वह आप भी खामोश हो चुके हो। आप इस लेख में दी गई खामोश शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो। इसे व्हाट्सएप स्टेटस में लगा कर आप अपनी को अपनी खामोशी के बारे में बता सकते हो।

Khamoshi shayari

 

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

एक उम्र ग़ुज़ारी हैं हमने
तुम्हारी ख़ामोशी पढते हुए…
एक उम्र गुज़ार देंगे
तुम्हें महसूस करते हुए…

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

उससे फिर उसका रब फ़रामोश हो गया
जो वक़्त के सवाल पर
ख़ामोश हो गया।

 

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

खामोश चेहरे पर
हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी
जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम
असल में उनसे ही
रिश्ते गहरे होते है।

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

कितना बेहतर होता हैं
खामोश हो जाना,
ना कोई कुछ पूछता है,
ना किसी को कुछ बताना पड़ता है।

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

मुद्दत से बिखरा हूँ
सिमटने मे देर लगेगी
खामोश तन्हाई से निपटने मे देर लगेगी
तेरे खत के हर सफहे को
पढ़ रहा हूँ मै
हर पन्ना पलटने मे यकीनन देर लगेगी।

दिल की खामोशी शायरी

 

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

ख़ामोशी की तह में
छुपा लीजिए सारी उलझनें,
शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

कुछ हादसे इंसान को
इतना खामोश कर देते हैं कि
जरूरी बात कहने को भी
दिल नहीं करता 🖤🥀।

 

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

मैं एक गहरी ख़ामोशी हूं आझिंझोड़ मुझे,
मेरे हिसार में पत्थर-सा
गिर के तोड़ मुझे
बिखर सके तो बिखर जा
मेरी तरह तू भी
मैं तुझको जितना समेटूँ
तू उतना जोड़ मुझे।

 

यानी ये खामोशी भी
किसी काम की नही
यानी मैं बयां कर के बताऊं के उदास हूं मैं…

यह भी पढ़े:

ब्रेकअप शायरी

मूड ऑफ शायरी

बुरा वक्त शायरी

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

खामोशी शायरी 2 लाइन

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

शब्द, मन, जज्बात,
एक एक करके सब खामोश हो गए।

दिल की खामोशी शायरी | Khamoshi shayari Status

लफ़्जों का वज़न उससे पूछो…
जिसने उठा रखी हो ख़ामोशी लबों पर…

 

उदास है मेरी ज़िंदगी के सारे लम्हे एक तेरे खामोश हो जाने से
हो सके तो बात कर ले ना कभी किसी बहाने से ….

 

मैंने अपनी खामोशी से,
कई बार सुकून खरीदा है…!

 

आंखों में दबी खामोशी को…..
पढ़ नहीं पाओगे तुम…
कि मैंने सलीके से…..
इन पलकों में सब छुपा रखा है।

 

 

ख़ामोश समझ कर
किसी को हल्के में ना लेना साहब,
राख में फूंक मारने से कई बार
मुंह जल जाया करता है..ll
💯🔥

 

 

जो मेरे लफ्ज़ न समझ पाए,
ना खामोशी….
वो मेरा दर्द भला कैसे जान पाएंगे..
जो लोग
अपनी ग़लती कभी मान ही नहीं पाते,
वो किसी और को,
अपना क्या मान पाएंगे..??

 

वो सुना रहे थे
अपनी वफाओं के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो
खामोश हो गए।

जिंदगी खामोशी शायरी

हो रहा हूँ करीब
तुझसे जैसे खीँच रही कोई डोर है,
बाहर तेरे ना होने की खामोशी और भीतर तेरा ही शोर है….❤🌸✨💫

 

किसी ने हिज्र का ऐसा ग़म बसर नहीं किया ,
खामोश होकर चल दिये अगर-मगर नहीं किया ,
.हुज़ूर हमसे बेवफ़ाई का गिला न कीजिये ,
यही तो एक काम है
जो उम्र भर नहीं किया।

कुछ वक्त खामोश होकर भी देख लिया हमने,💯🥀🌸
फिर मालूम हुआ कि
लोग सच मे भूल जाते हैं।

 

❝मेरे दिल को अक्सर छू लेते है
ख़ामोश चेहरे,
हंसते हुए चेहरों में मुझे फरेब नज़र आता हैं।❜❜

 

हूं अगर खामोश तो ये न समझ
कि मुझे बोलना नहीं आता….😐
रुला तो मैं भी सकता था
पर मुझे किसी का दिल
तोड़ना नहीं आता।

 

कुछ दर्द खामोश कर देते हैं,
वरना मुस्कुराना कौन नही चाहता….🖤🥀💫।

 

तू मेरे दिन में , रातों में
खामोशी में , बातों में
बादल के हाथों
मैं भेजू तुझ को यह पयाम
तेरी याद हमसफर सुबह-ओ-शाम
तेरी याद हमसफर सुबह-ओ-शाम।

 

शुरुआत में खामोशी पढ़ने वाले ,
अंत में चीखें भी अनसुनी कर देते हैं ।।
💔🥀

 

लोगों को शोर में
नींद नहीं आती,
मुझे एक इंसान की
खामोशी सोने नहीं देती…

ये खामोशी की कहानी भी बड़ी बेजुबानी है
हर किसी ने कहाँ इसे खुद से जानी है..

 

बैठकर ख़ामोश, आजमाएंगे
देखते हैं कब तुमको याद आएंगें..!!
कोई तो गिनती होगी
मेरी भी कहीं सनम
किसी के नाम के बाद, हम भी आएंगें….!!!!

 

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी हैं,
उन से कह नही पाना हमारी मजबूरी हैं,
वो क्यूँ नही समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी है।

 

अधूरी कहानी पर खामोश
होठों का पहरा है,
चोट रूह की है
इसलिए दर्द जरा गहरा है !

 

खामोशी ही बेहतर है शायरी

में कोई खामोश सी ग़ज़ल जैसा हूं,
या हूं कोई नज़्म जैसा धीमे से गुनगुनाता हुआ…
तभी तो वो भी मुझे पढ़ते हैं आहिस्ते आहिस्ते से….❤🌸💫।

 

जु़बां ख़ामोश मगर नज़रों में उजाला देखा ,
उस का इज़हार-ए-मोहब्बत भी निराला देखा…..❤🌸💫।

 

हालातों ने कर दिया हमें खामोश वरना 😔
हमारे रहते हर महफिल में रौनक रहती थी..!!❤️‍🩹।

 

जब आपकी आवाज
किसी को चुभने लगे तो
तोहफे में उसे अपनी खामोशी दे दो…।😌

 

विधाता की अदालत में
वकालत बहुत न्यारी है
खामोश रहिए कर्म कीजिये मुकदमा सब का जरी है 🙌

 

किन लफ्जों में लिखूँ
मैं अपने इन्तजार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा
ढूँढता है खामोशी से तुझे।

 

खामोशी मेरी , बातें तुम्हारी
शामें मेरी , रातें तुम्हारी
सबसे महंगी लगती है मुझे
फुर्सतें मेरी , और मुलाकातें तुम्हारी 😌

 

ये खामोश से लम्हें
ये गुलाबी ठंड के दिन*
तुम्हें याद करते-करते
एक और चाय तुम्हारे बिन …

 

ये जो खामोश से अल्फ़ाज़ लिखे है ना मैने….
कभी पढ़ना ध्यान से चीखते कमाल है…….✍️।

 

वो कहने लगे की कुछ तो बोलो
हमने कहा……
हमे खामोश ही रहने दो
लोग अक्सर हमारी बाते सुनकर रूठ जाया करते है……..✍️।

 

मेरी खामोशी से किसी को
कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत के दो लफ्ज़
कहूं तो चुभ जाते हैं।

 

“बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
खामोश है सब कोई आवाज नही देता
कल के वादे सब करते है ।
मगर क्यू कोई साथ
आज नही देता ।
🖇️❤️🦋

 

कुछ अजीब सा चल रहा है,
ये वक्त का सफर ,
एक गहरी सी
खामोशी है खुद के अंदर।

 

 

झूठ की जीत उसी वक्त
तय हो जाती है जब सच्चाई
जानने वाला इंसान खामोश रह जाता है।

Last Word:-
मुझे लगता है कि हमारे द्वारा लिखी गई खामोशी शायरी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह खामोशी शायरी पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हो कि आपको इनमें से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। इनका खामोशी शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो। यह खामोश शायरी उन सभी को बहुत ज्यादा पसंद आती है जिनका मूड ज्यादा तर ऑफ रहता है। अगर आपको भी ऐसी शायरियां लिखना आता है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो।

Leave a comment