Best 100+ खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

जब हमारी किस्मत हमारा साथ नही देती और वह खराब होती है तो हम जो भी अच्छा कार्य करने वाले होते है या करते है तो वह कार्य बुरा ही होता है। हमारे साथ व हमारे जीवन में भी बहुत बुरा होता है। हमारा किस्मत खराब होता है। हमारा किस्मत हमारा साथ नही देता है। इस प्रकार के किस्मत को हम खराब किस्मत कहते है। आज के इस लेख में हमने आप के साथ खराब किस्मत शायरी साझा की है। मुझे आशा है की आप को यह खराब किस्मत शायरी जरूर पसंद आएगी। मुझे पता है की आप भी इस लेख तक खराब किस्मत शायरी खोजते हुए ही पहुंचे हो। और आप का किस्मत भी हमारी तरह ही खराब है। आप जब भी कुछ अच्छा करते हो या अच्छा करने की सोचते हो तो आप के साथ भी मेरी तरफ ही बुरा होता होगा। आप को इस लेख में दी गई खराब किस्मत शायरी पसंद आई होगी। अगर आप को यह Kharab kismat shayari पसंद आई है तो इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगाएं। इसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाते हो तो आप के स्टेटस को देखने वालो को आपका व्हाट्सएप स्टेटस बहुत ज्यादा पसंद आएगा। आपका खराब किस्मत शायरी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगानी चाहिए।

खराब किस्मत शायरी

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

यकीन मानो दोस्तों मेरी बस,
सकल, किस्मत और जिंदगी खराब है, दिल नहीं..!
😢

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

कुछ कहानियाँ अक्सर अधूरी रह जाती है
उन्हे पूरा कर पाना
कभी किस्मत मैं तो
कभी हमारी हद मैं नही होता..

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

मिलना होगा हमारा
किस्मत में तो मिल ही जाएंगे
वर्ना कौन लड़ा है
इस किस्मत से, जो हम लड़ पाएंगे।

 

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

तलब ऐसी है कि
तुम्हें अपनी साँसों में बसा लूं,
लेकिन किस्मत ऐसी है कि
तुझे देखने को भी मोहताज हूँ..!

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

तकलीफ किस्मत में लिखी है
अपनो को दोष देना ठीक नहीं…

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

ख्वाहिशे तो बहुत है दोस्तों..
फिलहाल अभी किस्मत और
हालात दोनों के सताएं हुए है😔।

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

एक मोड़ तक आना और बिछड़ जाना
यही क़िस्मत तुम्हारी भी थी
और मेरी भी।

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

मैं किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूं….🤦🤦
वो हर रोज जोड़ती है मुझे, फिर से तोड़ने के लिए। ।

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

किस्मत और सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती
हमेशा अचानक ही खुलती हैं।

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

बहुतों को तो होठो पर तिल वाली
गर्लफ्रैंड👱‍♀भी मिल जाती
ओर मेरी किस्मत मैं तो
हल्की हल्की मुछे वाली भी नही है😂😜

यह भी पढ़े:

जख्मी ब्रेकअप शायरी

उदास जिंदगी शायरी

मूड ऑफ शायरी

दिल की खामोशी शायरी

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

खराब किस्मत शायरी 2 लाइन

खराब किस्मत शायरी | Kharab kismat shayari

तलब ऐसी लग रही कि सासों मैं समा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूं मैं..😔🥀।

 

सुनो …
किस्मत मे जो नही …
उनसे रूठा नही करते …

ये ज़रूरी तो नही ना कि
जिनके दिल में प्यार हो
उनकी किस्मत में भी प्यार हो।
😔😔🙃

किस्मत ने साथ नहीं दिया साहब,
वरना इश्क तो हमने भी जबरदस्त किया था….!!

 

❣️दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं ❣️
❣️ वरना मुलाक़ात तो
हजारो से होती है ❣️।

 

हम………..भी आएंगे तेरे नये आशिक से मिलने
ज़रा हम भी तो देखे किस्मत वाले दिखते कैसे है,

 

मिलकर भी चाहत अधूरी रही
ह मेरी किस्मत बहुत बुरी रही
सांस जितना पास थे हम फिर
भी यार मिलो जैसी दूरी रहीं। ।

 

अजीब सी किस्मत पाई है हमने ….
अपने मेहबुब कि कहानी उसकी मेहबुबा से सुनते हैं
😓😓😓

 

मैंने पूछा कहां हो तुम…?
उसने कहा तेरी रूह में
दिल में,सांसों में,यादों में
मैंने पूछा कहां नहीं हो…?
उसने कहा तेरी किस्मत में☹️।

 

किस्मत का खेल शायरी

किस्मत का लिखा सब कुछ सहना पड़ता है
परेशानियाँ बेची नहीं जाती और हँसी खरीदी नहीं जाती…!!

 

मुझको किस्मत जमीन पे ले आई
मैं रहने वाला तो आसमान का हूं
और जुगनू सब बन गया हूं दोस्तों
मैं सूरज के खानदान का हूं।

जब मोहब्बत बेमिसाल हो….
तो समझ लेना वो किस्मत मे नही है…!!

भाग्य बदल जाता है जब इरादे
मजबूत हो वरना
जीवन बीत जाता है किस्मत को
दोष देने में।

मेरी चाहत को
मेरी हालत के तराजू में न तोल,
मैंने वो जख्म भी खाऐ है, जो मेरी किस्मत में नहीं थे…✍✍

 

जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी,
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…💔।

कुम्भकरण के बाद अगर कोई
ढंग से सोया है
तो वह है मेरी किस्मत।

किस्मत ने उड़ाया मजाक शायरी

किस्मत से तो हमारी पहले से नहीं बनती
तुम्हारा इश्क तो बहाना है बर्बादी का…..

 

क़िस्मत के पन्नो की
स्याही भी काली होती हैं………
किसी को बिन मांगे सब मिला
किसी की झोली ताउम्र खाली होती है……!!!

 

तुम्हें पाने की हर आखिरी कोशिश करूंगा
मैं तुम्हें यूँ किस्मत के
भरोसे नहीं छोड़ सकता !!

 

वादे पक्के थे बेशक उम्र कच्ची थी…..
किस्मत से हार गए वरना मोहब्बत सच्ची थी….!!

किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत
जो वक्त भी दे ,
ख्याल भी रखे
और प्यार भी करे ।।

 

मन चाहा जीवनसाथी
और जनरल डिब्बे में सीट…
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलती है…

 

काश कोई कंघी होती,
किस्मत संवारने के लिए

दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारों से
होती है।

 

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..🥺

किसी की याद का जंगल है सर पर हिज्र छाया है
जो क़िस्मत में नहीं था वो ही दिल को रास आया है।

जाने क्यों, सब को मेरा साथ अच्छा लगता है
ऐ किस्मत कभी तू भी तो मेरा साथ दिया कर।

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी।।

 

किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह दोस्तों के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता…।🥰। ।

 

तकदीर किस्मत शायरी

लगता है किस्मत
हमारी कही सो गई है
मेरी मोहब्बत को
किसी से मोहब्बत हो गई है
पता नही क्या कमी थी हमारे
प्यार में गालिब….।
अब तो हमे अपनी परछाई से भी
नफरत हो गई।

 

कह दि है तुम से दिल की बात…
कर दिया है इजहार-ए-मोहब्बत सबके सामने…
अब हमे कोई मलाल ना होगा…
तुम मिलो या ना मिलो
ये तो किस्मत की बात है…
पर अब खुद से कोई सवाल ना होगा!!

 

Last Word:-

मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा लिखी गई खराब किस्मत शायरी पसंद आई होगी। अगर आप को यह खराब किस्मत शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। यह शायरी आप के दोस्तो को भी बहुत ज्यादा पसंद आएगी। यह शायरी खराब किस्मत वालो के लिए है और खराब किस्मत हो को इस प्रकार की शायरी स्टेटस पसंद होते है। खराब किस्मत वाले इस प्रकार के व्हाट्सएप स्टेटस अपने स्टेटस में लगाना बहुत ज्यादा पसंद करते है। खराब किस्मत वाले अक्सर इस प्रकार के स्टेटस लगाते है।

Leave a comment