Love जिसे हम हिंदी में प्यार कहते है। जब यह प्यार बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो दोनो प्यार करने वालो के बीच एक कहानी बन जाती है जिसे लव स्टोरी कहा जाता है। अगर इस लव स्टोरी में उतार-चढ़ाव ज्यादा होते हैं अगर यह लव स्टोरी दिलचस्प होती है तो उसे खतरनाक लव स्टोरी कहा जाता है। किस प्रकार की लव स्टोरी ज्यादातर हद से ज्यादा प्यार करने वालों व्यक्तियों की होती है। जो बहुत ज्यादा प्यार करने वाले प्रेमी प्रेमिका होते है उन की लव स्टोरी को ही हम खतरनाक लव कह सकते है। आज के इस लेख में हम ने आप के साथ खतरनाक बहुत ज्यादा प्यार करने वाली लव स्टोरी शायरी साझा की है। यह शायरी इश्क प्यार मोहब्बत से भरी हुई है। जो कि इश्क प्यार करने वाले प्रेमियों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। यह Khatarnak love story shayari खास तौर से जान से ज्यादा प्यार करने वाले प्रेमियों के लिए लिखी गई है। अगर आप भी अपनी प्रेमिका से बहुत ज्यादा प्यार करते हो तो आपको यह खतरनाक लव स्टोरी शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। मुझे पता है की आप भी खतरनाक लव स्टोरी शायरी सर्च करते हुए ही यहां तक पहुंचे हो। आप इस लेख की लव शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी शेयर कर सकते हो।
Contents
khatarnak love story shayari
दोस्त भी तू प्यार भी तू
एक भी तू हजार भी तू
गुस्सा भी तू माफी भी तू
जिंदगी के सफर में
मेरे लिए काफी है तू।
कहानी नहीं ज़िन्दगी चाहिए.
तेरे जैसी नहीं तू चाहिए.!
अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़े ही खास हो तुम..
मेरी इस जिंदगी में|
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना
तूफान मे भी वजूद अपना
संभल कर रखना
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम
यही सोचकर तुम अपना खयाल रख
चाहत है या दिल्लगी
या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी
कभी किससे दिल लगाया है
तुम जब भी मिलो तो
नजरे उठा कर मिला करो
मुझे पसंद है
तुम्हारी आँखों में अपना चेहरा देखना
यह भी पढ़े:
खतरनाक लव स्टोरी शायरी 2 lines
गुस्से में केवल शब्द बदलते हैं
तुम्हारे लिए मेरा प्यार नहीं..
महेंगे शौक नहीं है मेरे
जब मैं रूठूं
तो तुम मुझे गले से लगा लेना.
जब से तेरी रूह से मुझे
मोहब्बत हुई है
तब से मेरी तो तकदीर ही
बदल गई है
बहुत खूबसूरत है उनके
इंतजार का आलम…
बेकरार सी आँखों में
इश्क़ बेहिसाब लिए बैठे हैं..!!
सुकून ही अलग है उस नींद
में जो तुमसे बात करने के
बाद आती है.!!
Khatarnak love story shayari for girlfriend
बेइंतहां इश्क़ ने, बेपनाह रुलाया है,
तब जाकर आँखों ने, ये नूर पाया है।❤️
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो
कल में आज जैसी
बात हो ना हो
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा
चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो
इश्क मे मेरे दिल की
एक ख्वाहिश है
तेरे होठो को चूमना मेरी फरमाइश है
ज़रूर कुछ अच्छे कर्म किए है मैंने ,
इसीलिए तो आप मिल गये हमें..!!🥀
शायरी लव स्टोरी Attitude
बहुत प्यार से रखेंगे तुमको,
एक बार हमारे हो कर तो देखो..
दूर होते हुए भी
प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम
ना जाने कैसे दिल को
लुभाते हो तुम
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का
जो दिल को इतना
याद आते हो तुम
दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम..
कोई नही जो तुम्हारी
कमी पूरी कर सके,
और कोई नही जिसे मैं तुम्हारी तरह
प्यार कर सकू.
Heart touching शायरी लव स्टोरी
नया साल आने वाला है Meri एक
ही मन्नत रहेगी की Hum दोनो
हमेशा साथ रहे..!
ये इश्क़ है मेरी जान ,
तुम्हारे अलावा किसी से भी नहीं होगा ..!!💕
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी
है, फिर सोच मेरे लिए तू
कितनी ज़रूरी है.
तेरे रुखसार पर ढले हैं
मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई
मोहब्बत की दुआ हो तुम
नहीं चाहिए कोई तुमसे बेहतर
मुझे तुम्हारे साथ ही Sukoon
मिलता है..!
खतरनाक लव स्टोरी शायरी sad
तू साथ है ,
तो ख़ुशिया लाख है ..!!💖
न जाने क्या कशिश है
उनकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना करो
नज़र उन्हीं पे ही पड़ती है
बक्त चाहे अच्छा हो या बुरा ,
लेकिन तुम हमेशा मेरे साथ रहना ..!!🥀
न्यू लव स्टोरी शायरी
बात करने के लिए बहुत सारे लोग है ,
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है ..!!🥀
तुम्हारीं एक झलक के लिए
तरस जाते है ,
ख़ुशनसीब है वो लोग
जो तुम्हें रोज़ देखते है ..!!.💖
हर आहट पर तेरी ही तलाश है,
आँखों को तेरी ही प्यास है,
ना याद आओ इतना,
कि दिल हमेशा पूछे,
धड़कन किसके पास है..!!
बस एक छोटी सी हाँ कर दो
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है
उनको जुबान पर लाओ
और बयान कर दो
अरब वाली दुनियाँ में ,
एक तुमसे ही तो इश्क़ है..!!💕
रूबरू होने का मौका तो
नहीं मिलता है हर दिन
इसलिए शब्दों से
अपने छू लेता हूँ मैं तुम्हे
क़िस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे
प्यार भी दे ,
और ख़्याल भी रखे ..!!❤️
एक तुम रहो एक हम रहें,
और सारी दुनिया से दूर रहें..!!💕
कह दो अपनी यादों से की
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
कभी तुम्हे भी तो
साथ ले आया करें।
क़िस्मत वालों को मिलती है
ऐसी मोहब्बत, जो बक्त भी
दे प्यार भी दे, और ख़्याल भी रखे..!!
उतर जाते हैं दिल में
कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है।
हम तुम्हें खोना नहीं चाहते ,और तुम्हारे
सिवा किसी और का
होना भी नहीं चाहते ..!!🥀
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है ,
जब तुमसे दिल की बातें होती है..!!💕
tum मानो या ना मानोपर
सच में मैं तुम्हारे लिए पागल हूं..
बहुत ख़ुशबनशीब है हम ,
जो तुम्हारा साथ मिला है ..!!💕
कुछ नापसंद चीज़ें भी ,
सिर्फ़ तुम्हारे लिए पसंद है मुझे ..!!❤️
जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना !!
😊💞💞🌹🌹
जो आज है वहीं कल चाहिए ,
तुम्हारा ही साथ मुझे हर पाल चाहिए ..!!💕
मुझे इस दुनिया से
कोई हमदर्दी नही है।
हम अपनी धुन में
चलने वाले परिंदे हैं।
तुम्हें मुझसे लड़ने का तो हक
है पर छोड़कर जाने का नही..
किसी का हाँथ तभी पकड़ना जब ,
आप उसका साथ निभा सकते हो..!!💞
एक बात हमेशा याद रखना तुम
नही तो कोई और भी नहीं.!
कुछ तो जादू है
तेरे नाम में ,
नाम सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है..!!❣️
तुम सिर्फ़ मेरे हो और ये ,
कहने का हक़ भी सिर्फ़ मेरा है ..!!❣️
जिस्मों वाली आशिक़ी नहीं मेरी ,
मैंने रूह से महसूस किया है तुम्हें ..!!💞
आप तो रह लेते हो
मेरे बिना पता नहीं ,
हमसे क्यूँ नहीं रहा जाता आपके बिना ..!!🥀
मेरे लिए दुनियाँ के
सारे सवालों का ,
एकलौता जवाब हो तुम ..!!💖
काश कोई बहाना मिल जाए
तुम्हारे पास आने का ,
God की क़सम
बहुत याद आ रही है तुम्हारी ..!!🥀
वो एक मासूम
शख्स लाखों में है ,
मेरे सारे ख़्वाब
जिसकी आँखो में है ..!!💞
मौसम ए इश्क़ है ये जरा
खुश्क हो जायेगा
ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना
इश्क हो जायेगा
Last Word:-
मुझे आशा है की हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई खतरनाक लव स्टोरी शायरी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको पसंद आई है तो आपको इन शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर शेयर करना चाहिए साथ ही आपको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करना चाहिए।