Best 100+ किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

जब भी किसी इंसान से हमारा झगड़ा हो जाता है। या उस इंसान से हमारा ब्रेकअप हो जाता है। या फिर वह इंसान हमे छोड़ के चला जाता है। तो उस इंसान की हमे बहुत ज्यादा याद आती है। उस इंसान के छोड़ जाने का हमे बहुत दर्द भी होता है। यह हमारे जीवन का बहुत बड़ा दर्द होता है। जब भी हमे उस इंसान की याद आती है तो यह दर्द और भी बढ़ जाता है। मुझे लगता है की आप के जीवन में भी ऐसा कोई इंसान होगा जो की आप को छोड़ के चला गया होगा और उस इंसान की आप को याद आती होगी। और इंसान को याद करके आपको भी बहुत दर्द होता होगा। इसी दर्द को बया करने के लिए या इस दर्द को महसूस करने के लिए आप किसी की याद में दर्द भरी शायरी सर्च करते हुए यहां तक पहुंचे हो। हम ने इस लेख में आप के साथ किसी की याद में दर्द भरी शायरी साझा की है। आप को यह शायरी जरूर पढ़नी चाहिए। अगर आपको भी किसी की याद आती है तो यह kisi ki yaad me dard bhari shayari आप के लिए ही है। आप इस शायरी से अपने दुःख दर्द को तोड़ा कम कर सकते हो। आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा कर अपने दुःख दर्द के बारे अपनों को भी बता सकते हो।

 

Kisi ki yaad me dard bhari shayari

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

कुछ खूबसूरत पलों की
महक सी हैं तेरी यादें
सुकून ये भी हैं कि
ये कभी मुरझाती नहीं हैं !!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

अब आता नहीं मैं
किसी के बहकावे में,
एक लड़की मुझे इतना समझदार कर गई…!!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

यादों के सपर्श बड़े अजीब होते है कोई भी ना हो पास फिर भी ये बहुत करीब होते है….!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

वजह तो कोई नही,
मगर अब हर टाइम,
मन उदास, दिल परेशान
और दिमाग खराब रहता है..!!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

अजीब जुल्म करती हैं तुम्हारी यादें मुझ पर
सो जाऊँ तो उठा देती हैं ,जाग जाऊँ तो रुला देती हैं !!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

 

सीने से लगाकर सुन वो धड़कन मेरी,
जो हर वक्त तूझसे
मिलने का इंतजार करती है..!!!

यह भी पढ़े:

परेशान जिंदगी शायरी

मतलबी लोग शायरी

मूड ऑफ शायरी

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

सैड शायरी

जख्मी ब्रेकअप शायरी

किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 Line

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

कोई हमारा भी था,
अभी कल की ही तो बात है..!!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

जिसने सवारा था ये जहां,
वही उजड़ गया,
पहले पौधे लगाए फिर उन्हें उखाड़ गया..!!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

वफा की बाते अब ना कीजिए हमसे,
हमने एक उम्र गवा दी है वफाई करके..!!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी | kisi ki yaad me dard bhari shayari

पल पल का इंतजार
हमे बेहाल कर देता है,
पता नहीं तुम्हे कब फुरशत मिलेगी
हमे याद करने की..!!!

इस तरह याद आकार
बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है
पास नही हो तुम..!!!

मैं अगर सब जैसा होता,
तो यकीन मानो इतना परेशान नहीं होता..!!!

मैने उसको पाने की चाहत में
उसे इतना तड़पाया इतना तड़पाया,
के आज उसे हमेशा के लिए खो दिया..!!!

 

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

 

न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के
जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल।।

 

आज फिर दम घुटने लगा,
ना जाने किसने गले लगाया होगा उसे.!!!

मैं अंधेरों में हरगिज ना रहता,
मुझे धोखा दिया है उजालों ने..!!!

रात भर इंतजार किया उसके जवाब का,
सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो एक जवाब है..!!!

जब भी आइने को निहार के देखता हूँ
खुद के साथ तुझको हर बार देखता हूँ
ये इश्क नहीं तो
फिर और क्या है
मेरे ख़्वाबों में बस तेरा ही चेहरा है ।।

 

तुम्हारी साँसों से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
तुम्हारी यादों के सहारे है जीना हमारा।।

दुःख दर्द भरी शायरी

उसके यादों के सितारे में चमक आ गयी
फिर मोहब्बत के बहारों में
चमक आ गयी
मेरे दिल के आँगन में कोई तो गुल खिला है
उसके आने से गुलों में फिर महक आ गयी ।

यूं तो भूले हैं
हमने लोग कई ,
पहले भी बहुत से
पर तुम जितना कोई उनमें से
याद नहीं आया

तुम क्या जानो
मैं खुद से शर्मिंदा हूं,
छूट गया है साथ तुम्हारा,
फिर भी जिंदा हु..!!!

 

उजाले अपनी यादो के
हमारे साथ भी रहने दो,
ना जाने किस गली मैं ज़िंदगी की शाम हो जाए|

 

 

आज फिर से उसकी याद आ गई”,,🙃🤞
जब नाई ने पूछा और कितना काटूं सर ..☹️😔

 

एक शक्स मुझे अपने
यादों का गुलाम करके गया…
मेरी रातों की नींदों को वो हाराम करके गया !!😔

बादलो से कह दो
जरा सोच समझकर बरसे, 🌥
अगर मुझे उसकी याद आ गयी
तो मुकाबला बराबरी का होगा ।

 

जब वो गए हैं हमसे मुलाकात करके
दिल की सूनी धडकनों में जज्बात भरके
गमसुम हो गया हूँ
कुछ होश नहीं है
दिन रात कट रहे हैं
बस तुझे याद करके।।

 

एक हम ही हैं तेरी यादों के मरीज़
तेरी सूरत के तेरी बातों, के मरीज़
घर में ना होके भी, दिखते हो तुम
कम नींद ज़्यादा ख्वाबों के मरीज़
तसवीर रखते हैं,तेरी हर वक्त साथ
कुछ तेरे, कुछ किताबों के मरीज़

 

तनहाई में गुजरता है दिन मेरा
बेचैनी आ के गले लगाता है मुझे
रात भर बरशात कराता है यादें
उसकी तलब आज भी तड़पाता है मुझे

 

काश कोई ऐसी गजल लिखूँ
तुम्हारी याद में,
तुम ही तुम दिखाई दो
मेरे हर एक अल्फाज़ में!!

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

मंज़र भी बेनूर था फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,,,,
बस तुम याद आये
और मौसम सुहाना हो गया……

बेचैनी बढ़ जाएगी
और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे
जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा ।

यादें पागल कर देती है…
बाते पागल कर देती है…
दिन तो खैर निकल जाता है…
राते पागल कर देती है…!!💔🥀🥺

दुःख दर्द भरी शायरी

उसके बिन अब तो जीना
मुहाल हो रहा है
उसकी याद में मेरा बुरा
हाल हो रहा है
अब तो उसके ख्वाबों का ही सहारा है
उसकी दिन -रातों पर बस
हक हमारा है ।।

Last Word:-
मुझे लगता है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई किसी की याद में दर्द भरी शायरी आपको पसंद आई होगी। अगर यह शायरी आपको पसंद आई है तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप हमें यह भी बता सकते हैं कि आपको इन शायरियो में से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। इस किसी की याद दर्द भरी शायरी को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिस से आप के दोस्त भी अगर किसी को याद करते होंगे तो उन्हें भी यह शायरी बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है।

Leave a comment