Best 100+ मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

इस दुनिया के लोग बहुत मतलबी हो चुके है। ऐसे बहुत ही कम इंसान बचे है जो बिन मतलब के कोई काम करते होंगे वरना सभी मतलब के लिए ही काम करते है। मतलब निकलने पर कोई किसी का साथ नही देता है। यह पूरी दुनिया ही मतलबी हो गई है। इस दुनिया के सभी लोग मतलबी है। मुझे पता है की आप भी इस लेख में मतलबी शायरी सर्च करते हुए ही पहुंचे हो। हम ने आप के साथ इस लेख मतलबी लोग शायरी साझा की है जो की आप को बहुत ज्यादा पसंद आएगी। अगर आपके साथ भी किसी ने विश्वास घात किया है। या आपका भी कोई चहाने वाला मतलबी व स्वार्थी निकाला है तो यह शायरी आप के लिए ही है। इस शायरी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। इसी के साथ इस Matlabi log shayari Status को आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हो। जो लोग मतलबी है उन्हे यह शायरी आप दिखा सकते हो। आप इन शायरी से उन्हें बता सकते हो की वह बहुत मतलबी इंसान है। आप को इन मतलबी शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगानी चाहिए।

Matlabi log shayari

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे
बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

 

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

मतलबी इस दुनिया के
अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी
देखे जाते खुद के फायदे 😔

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं
जब तक पास होता है पैसा।

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं।

 

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

ऐसे भी मोहब्बत की सज़ा देती है
दुनिया मर जाएँ तो
जीने की दुआ देती है दुनिया।

मतलबी लोग शायरी फोटो

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

इस मतलबी दुनिया में
ज्यादा अच्छा बनना भी
ख़राब है 😔

 

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

मतलब की है दुनिया यारों
बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं..!!

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

भरोसा उठ गया है
हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है..!!

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

जब से देखी हैं हमने
दुनिया करीब से
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।

मतलबी लोग शायरी | Matlabi log shayari

किसी को किसी से फर्क नहीं पड़ता
बस मतलब निकल जाना चाहिए..!!

 

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत
नहीं, जो वक्त और माहौल के साथ
बदलती हो 😔

 

लोग कहते हैं कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि कोई रहने दे,

दाएम आबाद रहेगी
दुनिया हम न होंगे कोई
हम सा होगा ।

दुनिया का सबसे मुश्किल काम ,
अपनों में अपनों को ढूँढना .

हिसाब रखा करो आजकल
लोग बड़ी जल्दी पूछ
लेते है तुमने मेरे लिए
किया क्या है

अपनापन तो हर कोई दिखता है ,
पर असल मैं अपना कौन है ,
ये वक्त बताता है

मतलबी लोग Status

इस मतलबी दुनिया के
अजब होते हैं कायदे
हो नुकसान किसी का भी लेकिन
देखे जाते हैं खुद के फायदे..!!

एक बार को यह जिंदगी अधूरी अच्छी है
इन मतलब के दोस्तों से तो दूरी अच्छी है..!!

रिश्ता उसी से रखो
जो इज्जत और सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का
कोई फायदा नहीं…

घाव तो सिर्फ
छोटा सा दर्द देता है
लेकिन किसी का झूठा लगाव
मौत का शबब बन जाता है..!!

बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद,
ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।

तेरे साथ का मतलब जो भी हो,
तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।

 

ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,
जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो।

खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो,
दर्द भी कभी कभी
मीठा एहसास दे जाता है।

 

मतलबी दुनिया है नफरतों का कहर
साहब
दिखाती शहद है पिलाती जहर है

सब छोड़ गए बुरा नहीं लगा,
पर उन्हीं मतलबी लोगों के लिए
तुम छोड़ गए बहुत बुरा लगा।

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे मतलब उसी से प्रीत है 😔

मुझे नफरत है
ऐसे लोगों से जो ,
साथ देने की
बात तो करते है पर ,
वक्त आने पर रंग बदल लेते है

 

जिस जिस को अपना बनाता गया
वो शख्स अपने रंग दिखाता गया 😔

तुम मेरे हिस्से में उतने ही आए
जितनी एक हथेली के हिस्से में आती है बारिश..!!

है मतलब जहां तक
लोग साथ देते हैं सिर्फ वहां तक..!!

दिल पर इतना बोझ ना रखो जनाब
मतलबी लोगों से नाता थोड़ा कमजोर ही रखो..!!

जमाना बहुत खराब है जनाब
अब लोग मतलब के लिए
रिश्ते बनाने लगे हैं..!!

मुश्किल है जानना
असली और नकली का भेद,
स्वार्थ के रंग में रंगे
तो करना पड़ेगा खेद।

माना की आग नहीं थी
फेरे नहीं थे,
इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।

Matlabi log shayari 2 lines

यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से,
आ गले लग जा यार किसी बहाने से।

हां है एक मतलबी
हम भी यार हमें,
तो सुकून मिलता है
तुझे देख जाने से।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

 

तेरी हर ख़ता कुबूल है
ऐसा कहना फिजूल है
हर इक जुड़ा है मतलब से यहा
इस दुनिया का यही उसूल है..!!

 

यूँ ना हर बात पे
जान हाज़िर कीजिये
लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।

मतलब है तो मतलब ही रखो
यूं दिखावा करके
रिश्ते की गरिमा को बदनाम ना करो..!!

लड़ना चाहता हूं अपनों से
पर सोचता हूं
जीत गया तो हार जाऊंगा।

 

मतलबी दौर चल रहा है इसलिए
ये सोचना छोड़ दीजिए की
बिना स्वार्थ लोग रिश्ता रखेंगे..!!
👊💔😓🌹🍵👟🔕✅😒

झूठे वादे करके
अक्सर मुकर जाते हैं
दुनिया के कुछ मतलबी लोग
मतलब के लिए सब कुछ छोड़ जाते हैं!!

 

खर्च कर दिया खुद को
कुछ मतलबी लोगों पर
जो हमेशा मेरे साथ हे
सिर्फ मतलब के लिए 😔

यह भी पढ़े:

सैड शायरी

परेशान जिंदगी शायरी

मूड ऑफ शायरी

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

Last Word:-
मुझे आशा है की हमारे द्वारा आप के साथ साझा की गई मतलबी लोग शायरी आप को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी अगर आप को पसंद आई है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं। आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो और साथ में आप हमे कॉमेंट में यह भी बता सकते हो की आपको इन में से सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी। अगर आप को मतलबी लोगो पर शायरी लिखना आता है तो आप उन्हे भी कॉमेंट में लिख सकते हो।

Leave a comment