हम जब भी किसी को याद करते है तो उसे अंग्रेजी में Miss कहा जाता है। I Miss you का अर्थ होता है मैं तुम्हे याद कर रहा हूं। हमारा जब भी कोई खास शख्स हम से दूर चला जाता है। हमारा मिलना उस से नही हो पाता है तो हम उसे Miss करने लग जाते है। हमे उस की याद सताने लग जाती है। आज के इस लेख में हम ने आप के साथ बहुत ही अच्छी Miss You shayari साझा की है। यह मिस यू शायरी आप को जरूर पढ़नी चाहिए। मुझे लगता है की आप भी इस लेख तक Miss you शायरी खोजते हुए ही पहुंचे हो। आप की खोज इस लेख में खत्म होने वाली है। क्योंकि हम ने 100 से भी ज्यादा Miss you Shayari साझा की है। इस शायरी को आप उस शख्स को भेज सकते हो जिसे आप मिस कर रहे हो। आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी लगा सकते हो। इसी के साथ आप इस शायरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में स्टोरी में लगा कर उस शख्स को मेंशन कर सकते हो जिसे आप मिस कर रहे हो। आप को भी किसी की याद आ रही है तो आपको इसे अपने स्टेटस में जरूर लगाना चाहिए।
Contents
Miss you shayari
याद तो हमें
बहुत लोगों की आती है
पर सच बताएं तो तुम्हारी
सबसे ज्यादा आती है !
I Miss You !
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाए
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं। !
Miss You Love !
अब बड़ी दूर लेकर जाएगा
आ गया है तेरा ख्याल मुझे !
I Miss You !
बिना तेरे जीने की
अधूरी दुनिया में,
यादें ही सहारा हैं।
तुम मुझे Miss करो या ना करो,
मैं तुम्हें हर वक्त Miss करता हूँ।
ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें
वो जो कहते थे
तुम्हारे बिना मर जायेंगे
तेरी यादों
को पसंद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहँ तो
रुला देती है तेरी कमी..!!
miss you shayari, hindi 2 line
बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में..!!!
एक तरफा ही सही,
मगर बेमिसाल प्यार रहा,
आखिरी सांस तक मुझे तेरा इंतजार रहा.!!!
लोगो को जीने दो,
वो एक दिन खुद ही मर जाएंगे..!!!
काश तुम पास आओ
और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हु
तुम्हारे बिना..!!!
रूह के रिश्ते में
जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो
लेकर इश्क का नाम..!!
ज़िद ना करे हमारी दास्तान सुनने की,
हम अगर हंसकर भी सुनाएंगे, ना
तो दुनिया रो पड़ेगी..!!!
यूंही इस वक्त को बर्बाद बहुत करते है,
जान हम तुमको मगर याद बहुत करते है..!!!
जिक्र जब भी होंटो पर
तेरा आया है
इस दिल ने फिर तुझे याद किया है
ख्वाबों में आने की इजाजत है तुझको
तमन्नाओं ने रब से
फ़रियाद किया है ।
हाल दिल का जरा सा
पूँछ लिया होता
तुम्हारे इश्क के सिवा
कोई काम नहीं है
बस ख्वाब ही सुकून देते हैं
इन आखों को
वर्ना इन्जार ही रहा है
कोई आराम नहीं ।
मिस यू शायरी हिंदी में dosti
बिछड़ गए वो भी एक दिन हमसे,
जो कहते थे तुम हर रोज याद आते हो..!!!
उसके दिल में उतरने का ख्याल था,
वो दिल से उतार देगा ये कभी सोचा नहीं था..!!!
जब आयेगी समझ उसे मेरी वफाओं की,
तब वो रोएगा मेरा फिर से होने के लिए..!!!
तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर, अपने करे वादों का..!!!
तेरे जाने के पहले ये ज़िंदगी
एक आँधियों सी लग रही थी।
तेरी यादों के एक झोंके से
मेरी रूह को ज़ीने का आदान मिला।
जब से गए हो तुम,
ज़िंदगी मेरी भी कुछ कम रह गई है।
Heart Touching Miss You Shayari
यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं।
तुम बिन ये दिल उदास रहता है,
हर वक्त बस तेरा ही ख्याल रहता है।
काश तू कहीं से लौट आए,
तेरे बिना ये जहाँ
वीरान सा लगता है।
तेरी याद में कटती हैं रातें,
बिना तेरे एक पल नहीं रहता।
खामोश रातों में धीरे-धीरे तेरी
यादों के अरमान जगाते हैं।
तन्हाई से जो तुझको डर लगता है, मुझे तेरी याद आती है।
तेरे याद के उजाले दिल में जलने दे
ये सिल सिला बस
यूं ही चलने दे
जाने कौनसी शाम आख़िरी हो जाए
सुहाने मौसम को अब न बदलने दे।।
साँसों से खुसबू
और भी आने लगी है
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाने लगी है
फिर से चाहत की
महफ़िल सज रही है
लगता तेरी याद फिर से आने लगी है ।
रात भर जागता रहता हु
बस रोने नही देती,
बता देना उसे यादें तेरी सोने नही देती..!!!
मैं खुद से हु फरार,
मेरा किया पता नही..!!!
तेरी याद आ रही है मिस यु शायरी
तेरी यादें भी किसी
क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर…
सांस को बहुत देर
लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी
याद आ जाती है !
सोचा तो यही था की
याद नहीं करेंगे
पर ये दिल कहाँ
किसी की सुनता है
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में
अब उसको भी भुला दूँ
तो याद क्या रखूं
लोग कहते थे
मेरा दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए..!!!
“मुहब्बत में कुछ मिले न मिले,
यादें तो जरूर मिलेगी।”
तू ना हो तो ये दिल तड़पता है,
तेरी याद में हर वक्त ये दिल सुलगता है
“हम ज़िंदा है
तो याद कर लिया करते है,
नहीं रहेंगे तो कोई याद नहीं करेगा।”
इतनी बार तो तुम
सांस भी नहीं लेते होंगे,
जितनी बार हम तुम्हें याद करते हैं।।
ख्वाइश बस इतनी सी है मेरी जान,
जब में याद करूं तुम्हें तब तक तुम महसूस करो मुझे।।
तनहाई फुर्सत देगी तो लिखेंगे तेरे लिए भी,
कुछ लफ़्ज़ फिलहाल तो
मसरूफ है किसी की याद में।।
जिंदगी यूं ही चलती है कभी गिरती कभी संभलती है,
कोई कमी महसूस नहीं होती पर तेरी नामौजूदगी खलती है।।
काश तू भी बन जाए
तेरी यादों की तरह,
ना वक़्त देखे ना बहाना,
बस चली आये।
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें
दिल को बेहद भाती हैं।
तुम दूर हो इतना कि
नज़र नहीं आते,
और क़रीब इस कदर कि एक पल भूल नहीं पाते।
किसी को भूल जाने की हर कोशिश नाकाम होने का मतलब,
वह आपके दिल में ही बसता है।
तुझे भुलाने की कोशिश रोज करते हैं,
पर तेरी यादें हमें हर पल रुलाती हैं।
Last Word:-
मुझे आशा है की आपको हमारे द्वारा साझा की गई मिस यू शायरी पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख की मिस यू शायरी पसंद आई है तो हमें कॉमेंट में बताए और इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। अगर आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर करते हो तो आप के दोस्त भी इस लेख का लाभ उठा सकते है।