Best 100+ पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

हेलो दोस्तो अगर आप भी पढ़ाई करते हो और आप भी मन पढ़ाई में बिलकुल नहीं लगता है। या फिर आप कुछ समय पढ़ने के बाद पढ़ाई करने की इच्छा नहीं होती है। आपको पढ़ाई में मन लगाने के लिए मोटिवेशन की अवश्यकता है। आपको एक सही रहा दिखाने के लिए सुविचार पढ़ने की अवश्यकता। अगर आप भी अच्छे सुविचार पढ़ते हो तो आपको भी सही दिशा में काम करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा आपका भी मन पढ़ाई में लगने लगेगा और आपका मन अभी इधर उधर भटक रहा है यह नहीं भटकेगा। हम ने आपके साथ इस लेख में बहुत ही अच्छे पढ़ाई के लिए सुविचार साझा किए है। यह सुविचार पढ़ाई करने वाले सभी विद्यार्थियों को पढ़ने चाहिए। अगर आप भी पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह सुविचार आपके ज्ञान को बढ़ाएंगे और आपकी पढ़ाई में रुचि को और ज्यादा बढ़ाएंगे। जिससे आपका भी पढ़ाई में मन लगने लगेगा। आपकी भी और ज्यादा पढ़ाई करने की इच्छा अपने आप करने लगेगी। आप इन पढ़ाई के लिए सुविचार को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी शेयर कर सकते हो। जब आपके व्हाट्सएप स्टेटस को आपके दोस्त भी देखेंगे तो उन्हें भी पढ़ाई करने के लिए मोटिवेशन मिलेगा।

पढ़ाई के लिए सुविचार

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

Dear 12th वालों
1 महिना और जी
लो अपनी जिन्दगी
फिर तो जिन्दगी
बनाने में ही ✔️
हो जाओगे ❤️

 

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

ठीक समय पर
जिम्मेदारियों
का एहसास होना
आपको सफलता
की देहलीज
तक ले जाता हैं

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

पढ़ाई में थोड़ा
कमजोर हूं लेकिन
अपने सपने सब याद हैं

 

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

पढ़ाई कर ले मेरे
भाई वरना ये 12
घण्टे वाली duty
जिन्दगी के
12 बजा देती हैं !

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

चुनौतियों को स्वीकार करो,
क्योंकि इससे या तो सफलता
मिलेगी या फिर शिक्षा…।

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

शिक्षा अगर आपके बर्ताव
में ना दिखे तो डिग्री
केवल एक कागज
का टुकड़ा है !!

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

जहां मेडिकल की
पढ़ाई की फीस करोड़
तक पहुंच चुकी हो,
वहां के डॉक्टर से
आप इंसानियत की
उम्मीद कैसे रख
सकते हैं आप..!

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

पैसो की तंगी से लोग
सिर्फ पढ़ाई छोड़ते है,
दारु, बीड़ी, सिगरेट तो
कर्ज लेकर भी पीते है .

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

जिनको बहन की पढ़ाई
से ऐतराज है
वो भी अपनी वीवी कि
डिलीवरी के के लिए
लेडी डॉक्टर ढूँढते हैं

 

Students शिक्षा पर सुविचार

 

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी
ले कर चराग़ जलता है।

 

पढ़ाई के लिए सुविचार | Padhai ke liye Suvichar

शिक्षा किसी घटिया
प्राणी से भी मिले
तो…
लेने में संकोच नही
करना चाहिए..!!

जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी
तकलीफ होगी
और जितनी बड़ी तकलीफ होगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी.!!

 

 

अपने सपनों को साकार करने के लिए
इतनी सीद्धत से मेहनत करो की
जो आज आपके सपनों पर
हंस रहे हैं कल वही
आपके लिए तालियां बजाएं.!!

 

 

विचार और व्यवहार हमारे बगीचे के
वो फूल है, जो हमारे पूरे
व्यक्तित्व को महका देते हैं.!!

 

 

झूठी शान के परिंदे ही
ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी
आवाज नहीं होती.!!

 

शिक्षा ऐसा वृक्ष है
जो दिल में उगता है
दिमाग़ में पलता है
और ज़ुबान से फल देता हैं

 

 

मंज़िल मिले या ना मिले यह तो
किस्मत की बात है लेकिन हम कोशिश
ही ना करें ये तो गलत बात है.!!

 

 

एक रात में कामयाबी
सिर्फ उन्हे मिलती हैं,
जो उस रात के लिए कई
रात जागकर मेहनत करते हैं.!!

 

सुविचार स्कूल में बोलने के लिए सुविचार

भविष्य आपका खूबसूरत होगा
या नहीं इसकी चिंता कभी ना करें,
बल्कि इससे अच्छा है कि
अपने भविष्य को सुधारने के
लिए कुछ मेहनत करनी शुरू करें.!!

 

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

 

 

ईश्वर का दिया कभी अल्प नही होता,
जो टूट जाए वो
संकल्प नही होता| हार
को लक्ष्य से दूर ही
रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता.!!

 

 

सिक्का दोनो का
होता है, हेड का भी,
टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.!!

 

 

तनाव उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या न करें पर जरूरत
पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें।

पढ़ाई की ताकत सुविचार

 

समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
बल्कि समय का सही इस्तेमाल इंसान
को सफल बनाता है.!!

 

 

एक रात में कामयाबी
सिर्फ उन्हे मिलती हैं,
जो उस रात के लिए कई
रात जागकर मेहनत करते हैं.!!

 

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

सुविचार छात्रों के लिए

जीत और हार आपकी
सोच पर निर्भर करती हैं
मान लो तो हार होगी
और ठान लो तो जीत होगी.

 

सिक्का दोनो का होता है,
हेड का भी,
टेल का भी, पर वक्त
सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है.!!

 

 

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है …
जो ज़िंदगी में सही
फैंसलों को चुनता है।

 

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।

 

 

मंज़िल मिले या ना मिले यह तो
किस्मत की बात है लेकिन हम कोशिश
ही ना करें ये तो गलत बात है.!!

 

 

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के
एहसान की जरुरत हो।

धीमी सफलता चरित्र
का निर्माण करती है,
तेज सफलता अहंकार
का निर्माण करती है

 

विचार और व्यवहार हमारे
बगीचे के वो फूल है,
जो हमारे पूरे
व्यक्तित्व को महका देते हैं.!!

 

 

सिक्का दोनो का
होता है, हेड का भी,
टेल का भी, पर वक्त
सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के
ऊपर आता है.!!

 

 

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।

 

कोशिश भी कर
उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा
मुक़द्दर तलाश कर।

स्कूल के लिए सुविचार

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता ।

 

इस दुनिया में अच्छे सभी होते हैं
बस पहचान बुरे वक्त में होती है.!!

 

 

प्यार में पड़ा हुआ
इंसान कभी सरकारी
नौकरी की तैयारी में
सफल नहीं हो सकता..

 

 

एक रात में कामयाबी
सिर्फ उन्हे मिलती हैं,
जो उस रात के लिए
कई रात जागकर
मेहनत करते हैं.!!

 

 

डर से बड़ा कोई वायरस नहीं और
हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नहीं.!!

 

 

जो आज नहीं किया
जा सकता,
वो कभी नहीं किया
जा सकता।

 

अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन

सुविचार हिंदी में बच्चों के लिए

बचपन का वो भारी
बैग जिंदगी की
टेंशन से हल्का था

Last Word:-
मुझे आशा है कि हमारे द्वारा आपके साथ साझा किए गए पढ़ाई करने के लिए सुविचार आपको बहुत ज्यादा पसंद आए होंगे। अगर आपको यह सुविचार पसंद आए है तो आप हमे कॉमेंट में बता सकते हो साथ ही आप इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

 

Leave a comment