Best 100+ प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

प्यार यह एक बहुत ही खूबसूरत शब्द है जिसे सुनने मात्र से ही खुशी का एहसास होने लगता है। प्यार को परिभाषित करना इतना भी आसान नहीं है। यह एक बहुत ही गहरा एहसास होता है। जो की अपनी फीलिंग के साथ जुड़ा होता है। हमें जब भी किसी से प्यार हो जाता है तो हमें उसकी चिंता होने लगती है। हम उसकी हर समय परवाह करने लगते हैं। हम उसे खुद से भी बढ़कर मानने लगते हैं। हमें जिस शख्स से प्यार होता है वह शख्स हमारे जीवन का सबसे पसंदीदा शख्स होता है। आज के समय में ज्यादातर प्यार लड़का व लड़की को होता है अगर वह एक दूसरे से मिलना पसंद करते हैं। वह साथ ही एक दूसरे से बातें करना पसंद करते हैं तो उन्हें आपस में प्यार हो जाता है जब वह एक दूसरे को अपने दिल की बात कह देते हैं तो उनका प्यार और भी गहरा हो जाता है। वह लड़का व लड़की आपस में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बन जाते हैं। अगर यह प्यार उनका सच्चा होता है तो वह आगे चलकर शादी भी कर लेते हैं। किसी प्यार भरी जिंदगी में उन्हें प्यार भरी शायरी भी पढ़ना बहुत ही ज्यादा पसंद होती है। आज के इस लेख में इन्हीं प्यार भरे लोगों के लिए हमने प्यार भरी शायरियां साझा की है। यह प्यार भरी शायरियां उन सभी लोगों के लिए है जो सच्चा प्यार करते हैं वह एक दूसरे को हद से ज्यादा चाहते हैं। वह एक दिन भी एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते हैं। जब भी वह एक दूसरे से बात नहीं करते हैं तो उनका मन उदास हो जाता है। वह परेशान होने लगते हैं। इसी को सच्चा प्यार कहां जाता है।

गजब प्यार भरी शायरी

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की
मैं नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती ❤️😝❤️

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

तेरे बाद किसी को
प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है
आवारगी का नही।

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है…!!

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,,,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते….!!!!

यह भी पढ़े: Love Shayari in Hindi

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

जो आपका गुस्सा सहन करके भी
आपका ही साथ दे ,
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

बात कोई स्यानी लिख दूं के,
तेरे पे कहानी लिख दूं के,
मैं खुद ने राजा लिखना चाहूं,
तन्ने मेरी रानी लिख दूं के 😄❤️🥰

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

माथे की शिकन हो या लबों की हसीं
रूहानी गज़ल सा है महबूब मेरा,

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

 

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

वो जो नहीं जानते कुछ भी,
कुछ लोग कहेंगें कहने देना,
बातें हैं जो बीच हमारे,
तुम बीच हमारे रहने देना।

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

तुम हकीकत बनो मेरी🌻
यह ख्वाब है मेरा

प्यार भरी शायरी | Pyar bhari shayari

क्या चाहूँ रब से
तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार
तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान
लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना
इश्क़ करने के बाद,

उसने हर नशा सामने लाकर
रख दिया और कहा सबसे बुरी लत
कौन सी हैं मैने कहा तेरे प्यार की।
✨💭💯

तुम समझाओ
तुम समझाती अच्छी लगती हो…♥️🫠🫶।

 

 

मांग लूं जो मैं तुम्हें,
टुटते हुए तारे से…….
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या…??

 

कैसे बयान करुँ
अपने मन के यह भाव प्यारे
कोई तो ऐसी भाषा बता
जो सिर्फ तुम और मैं जानें ।
❤️☘

तुम क्या जानो हाल हमारा
एक तो बात बंद ऊपर से
ख्याल तुम्हारा…

 

प्यार भरी शायरी दो लाइन

जो पंसद है मुझे सब महीनों में
हाँ वही खूबसूरत दिसंबर हो तुम।

 

जब ठिकाना ही तुम हो
तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे!

 

मैं और तुम के बीच
संतुलन साधता हुआ
“हम” ही तो प्रेम हैं।

 

उस औरत को कभी मत खोना ,
जिसने तुम्हारे सारे ऐब देखे हों
और फिर भी तुम से मुहब्बत करती हों।

मैं तुम्हें लिखना नही ,
जीना चाहता हूँ
बस तुम मेरे साथ तो चलों…
मैं हम दोनो की अर्थी तक
साथ निभा जाऊंगा.!

 

नज़र से नज़र मिलाकर
तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की
हम हर नज़र में आ गए!!!

 

गहरे प्यार की शायरी

सीधे से सवाल का,,
टेढ़ा सा जवाब हो तुम…!
~💕

तेरा जिक्र छिड़ जाए तो ♥️
मैं पूरा कारवां बतलाने लगता हु ……💯
और तू कितना जिंदा आज भी मेरे अंदर ..👏
इसका यह सबूत है की…..🫶✨
मैं तेरी बातें करते वक्त हकलाने लगता हु…💕

तेरे इश्क़ की और
हिफ़ाज़त नहीं होती,
लोग मेरी आँखो में तेरा
नाम पढ़ लेते हैं..!!

 

तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।

वो दूर रह कर इतने
अच्छे लगते है..
सोचो पास होते तो क्या कयामत होती🙈❤️

तुम चाहो तो बात को
आगे बढ़ाया जा सकता हैं
तुम हाँ कर दो तो
मेरे हाथ को तुम्हारा तकिया बनाया जा सकता हैं।

इंतजार में उसके सदियां गुज़ार दूं मैं,
जितनी बार रूठ जाएं उतनी बार मना लूं मैं ।
अगर दे जहर भी तो खुशी खुशी खुद को मार दूं मैं।
वो भुल जाएं अपने सारे दर्द गम इतना उसको प्यार दूं मैं!!
✨💭💯

गम मिले या खुशियां
तुम आधा-आधा कर लेना
मेरी मोहब्बत कभी कम पड़े तो
तुम ज्यादा कर लेना…

पहली बात मुझे तुमसे मोहब्बत है
दूसरी बात हमारे बीच कुछ भी हो जाएं
पहली बात मत भुलना !

खतरनाक प्यार भरी शायरी

मेरी तलाश छोड़कर तुम मुझे महसूस करना
शायद कभी तुम्हे मै
उन पुरानी यादों में मिलूंगा।

हमसे जरा ताल्लुक से बाते किया करो ,,,
हम सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं,,,
हम वो हकीम हैं जनाब
जो लवजों से इलाज किया करते हैं 🥰🥰

दिल में बसाते है तुमको,
अब इश्क का इजहार करना जरूरी है क्या..?
मोहब्बत है तुमसे लिख तो दिया,
अब शोर करके प्यार करना जरूरी है क्या….❣️

मोहल्ले की मोहब्बत का भी
अजीब फसाना है
चार घर की दूरी है और
बीच में सारा जमाना है

प्यारा सा दिल,
मासूम चेहरा,
मीठी से मुस्कान..
ये तो हुई मेरी बात,
और बताओ कैसे हो आप।

यह भी पढ़े:

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

रिश्ते शायरी

Propose Shayari in Hindi

एक तरफा प्यार शायरी

मोहब्बत शायरी

ऐटिटूड शायरी

Last Word:-
मुझे आशा है कि इस लेख में जो हमने प्याज भरी शायरियां लिखी है वह आप सभी को पसंद आई होगी अगर आपको यह हमारे द्वारा लिखी गई प्यार बड़ी शायरियां पसंद आई है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आप किस शख्स से सबसे ज्यादा प्यार करते हो। आप उस शख्स का नाम कमेंट बॉक्स में लिखकर कमेंट कर सकते हो। अगर आपको भी प्यार भरी शायरियां आती है तो आप उस शायरी को भी लिखकर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो।

Leave a comment