हमारे जीवन में हम सब सफल होना चाहते हैं इस सफलता के लिए हमें मेहनत के साथ-साथ मोटिवेशन की भी आवश्यकता होती है। जब भी कोई हमें मोटिवेशन देता है तो हमारी मेहनत हमारे लक्ष्य के प्रति और ज्यादा बढ़ जाती है। हम सफल होने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करने लग जाते है। हमारे जीवन में सफलता के पीछे मोटिवेशन का अहम योगदान होता है। मोटिवेशन से कार्य के प्रति हमारा उत्साह बढ़ जाता है। आज के इस लेख में हम ने आप के साथ Success Motivational Shayari साझा की है। यह सक्सेस मोटिवेशनल शायरी आप को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी। क्योंकि मुझे लगता है की आप इस लेख तक Success Motivational Shayari सर्च करते हुए ही पहुंचे हो। आपको भी सक्सेस मोटिवेशनल शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद है। आप इन शायरी को पढ़ कर मोटिवेट हो सकते हो। आपको भी अगर अपने जीवन में सफल होना है तो इस लेख की मोटिवेशनल शायरी अवश्य पढ़नी चाहिए। यह लेख खास तौर से आप के लिए ही बनाया है। जिस भी व्यक्ति को सफल होना है वह इस लेख को पढ़ कर मोटिवेट हो सकता है। और अपने जीवन में सफलता के लिए कार्य कर सकता है। हम ने इस लेख में Success Motivational Status भी दिए है जिन्हे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगा सकते हो।
Contents
Success motivational shayari
उम्मीदों के दिए बुझाया नहीं करते
दूर हो मंजिल
पर पांव डगमगाया नहीं करते
हो दिल में जिसके जज़्बा
मंजिल छूने का
वो मुश्किलों से घबराया नहीं करते….
अगर अभ भी खों ना खोला
वो खों नही वो पानी है
जो ज्वानी अपने देश और मा बाप के काम ना आए
बेकार वो ज्वानी है
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं..!!
जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल
वो भी पाएंगे..!!
मैं कर सकता हूं
इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है..!!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है
और वह है मेहनत करना..!!
मोटिवेशन किसी की बातें
सुनना नहीं अपनी स्थिति को सुधारना है
इससे बड़ा मोटिवेशन कोई नहीं हो सकता..!!
अपना फोकस खुद को
खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!
अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा..!!
जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन
नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना।
होते है होसले बोलंद जिनके
उनको ही मिलते है रास्ते
यह एबीज़ नही है दोस्तो
बुजदिलो के वास्ते.
जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन
सफलता पर अपना नाम..!!
जो कर्म किए हैं
वह सामने जरूर आएंगे
क्योंकि कर्म किसी के
सगे नहीं होते..!!
अगर सफलता का मुनाफा कमाना है
तो मेहनत के रुपये को
खर्च करना ही पड़ेगा..!!
जुनून मोटिवेशनल शायरी 2 लाइन
Bro पहले कैरियर सेट करो
फिर देखो लड़कियां कैसे Set होती है..!!
अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ
कि उसके सामने लालच की चमक
भी फीकी पड़ जाए..!!
खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!
सफलता उन्ही कामो को
करने से मिलती है,
जिन कामो को करने में
आपका मन नही लगता।
अगर पराजित होने के डर से
खेलोगे ही नहीं तो ना
सीखने को मिलेगा
और ना जीतने को..!!
मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम
जी तोड मेहनत करेंगे..!!
उड़ान भरना है ऊँचाईयों को छूना है
मुश्किलों को पार कर
नई राहों में जाना है।
मित्र वही जो भीड़ में
खोने ना दे और
लक्ष्य वही जो
रातो में सोने ना दे
पैसे से बड़ा कुछ
मोटिवेशन नहीं है भाई
अगर सब कुछ पाना है तो एकमात्र
भरपूर पैसा कमाना है..!!
टूटे हुए ख्वाबों का
एक परिंदा हूं मैं
उम्मीदे अभी भी बाकी है
इसीलिए जिंदा हूं मैं..!!
थकना हारना और सीखना सफलता के
वो पहले मंजर हैं जिनके बाद
सफलता की शुरुआत होती है..!!
Success shayari 2 lines
तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र.!!
एक प्रश्न पूछना
और उस प्रश्न का उत्तर ढूंढ़ने की
कोशिश करना एक विद्यार्थी की खासियत है।
चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है !
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
अगर तुम हार से घृणा नहीं प्रेरणा
लोगे तो सफलता एक दिन तुमको जरूर चुनेगी..!!
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है।
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी
रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो
पतंगे उड़ा करती हैं।
हमको मिटा सके ये
जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी
मेहनत से मिलने वाली मंजिल की खुशी
और कीमत उन लोगों को
पता नहीं होती
जिन्हें यह सब विरासत में मिलता है..!!
भँवर से कैसे बच पाया
किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो
फिर मझधार से पूछो !
सच बोलने से कुछ हासिल
हो न हो, झूठ
बोलने से कई बार
नुकसान हो ही जाता है।
जिद,जुनून और जज्बातों से भरा हु ,
मै अच्छा हु और
अच्छा खासा बुरा है |
जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो
तो स्वयं को बदल लेना
ही उचित होता है..!!
जो निरंतर करते रहते हैं प्रयास,
जो छोड़ते नहीं जितने की आस..
एक दिन अवश्य ही जीत,
स्वयं दौड़ कर
चली आती है उनके पास..
जुनून मोटिवेशनल शायरी 4 line
कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में
करे दरिया तू आर पार।
खुद के ऊपर विश्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा कि,
घड़ी दूसरे की होगी
और समय आपका होगा..
हम आज भी अपने
हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के,
जब हम महफील में कदम रखते है।।
Motivational Shayari 2 Line
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।
हाथ जोड़े क्यों खड़े हो
किस्मत के आगे….
हादसे से कुछ भी नहीं है
हौसलों के आगे…..
“ सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं पागल😇
बनना पड़ता है”
मन अगर अशांत हो,तो
मनुष्य को ध्यान लगाना चाहिए |
ताकि मन को शांत करके ही
सवालों के जवाब मिलते हैं |
जिंदगी मिली है तो
कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो
क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
यकीन कर तू बदल सकता है,
अपनी किस्मत की लकीरों को ।
लिखने वाले खुद ही लिखते हैं,
आजकल अपनी तकदीरों को ।
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो !
तू अपने हुनर को अपना हथियार बना
अपने इरादों और भी धार दार बना
जो ख्वाब हकीकत में परेशां करते हो
उन्ही ख्वाबों टू अपना शिकार बना ।
बाजी जिंदगानी की
हार कर जीतना है तुझे
अपने हुनर को और भी ताजा करले
है तुझमे कुछ कर
गुजर जाने की चाहत
तो आज अपने आप से
ये वादा करले।
पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते
नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।
ये भोर सुहानी फिर न मिलेगी,
रात काली आएगी ठहर जायेगी
तुम इस तरह वक्त को
जाया न करो
वक्त की खुसबू दो
पलों में उतर जायेगी।
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो
जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो
तकदीर बन जाती है ।
तू अपनी मस्ती के
समंदर में डूब जा
खुद की बनायी
हस्ती के अन्दर डूब जा
ये तेरी दुनिया है
तेरा अपना हुनर है
तैर कर पार कर जाएगा
ऐसा जिगर है
खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है
जीवन के कठिन डगर पे
चलके पार करले
ये तो दरिया है तू समंदर से प्यार करले
नशा बनके रगों में दौड़ता है जोनू तेरे
तुझमे वो है,
बस खुद पर ऐतबार करले ।
ख़्वाइश ऐसी करो की
आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को
पा सको, यूं तो जीने के लिए
पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है
जो घर से निकले ही नहीं
कोशिश से मुश्किलों का हल निकलता है
फूल के बाद ही पौधे से
फल निकलता है
आज अँधेरा हुआ है तो घबराना कैसा
सूरज तो अक्सर ही कल निकलता है ।।
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
यही सोच कर हर तपिश में
जलता आया हूं,
धूप कितनी भी तेज हो
समंदर नहीं सूखा करते
चारोगों की तरह जल कर उजाले करो
अंधेरों से अगर टकराना है तुमको
रास्तों की परवाह क्यों करते हो
अगर दूर तक जाना है तुमको ।।
जिस दिन आपने ये सीख लिया की
सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है
हारता वो है जो
शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो
कौसीस बार बार करता है..!!!
बहते नीर को रोका नहीं जा सकता।
खुद से लिखी तकदीर को
कोई क्या मिटाएगा।
अपनी तलवार की धार तेज करले
मिटाने वाला खुद ही मिट जाएगा ।।
जीवन में सफलता के लिए
एक उत्तम संघर्ष की
आवश्यकता होती है।
अपने आपको हारने से पहले,
जीत के लिए एक आग को जगाओ।
मेहनत और संघर्ष जो मिला है, सबकी निगाह में जीत है।
सफलता की ओर बढ़ रही सोचो, विफलता तुम्हें रुकने नहीं देगी।
कोशिश ऐसी करो कि हारते हारते,
कब जीत जाओ पता ही ना चले..!!!
मंज़िल तलब करने से नहीं, पैर में ज़मीन मुड़ाते रहकर आएगी।
सफाई, संजय, शब्दवाणी सभी एक
सफल जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती हैं।
बेवजह दिखावे की कोशिश मत कीजिए,
जब परफेक्ट हो जाओगे, खुद दिखाई देने लगोगे.!!!
हार और जीत आपकी
सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार है,
ठान लो तो जीत है!
असफलता एक चुनोती है इसे स्वीकार करो,
या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो!
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलूँ जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को
मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है!
ख्वाहिश क्यों न छोटी हो मगर
इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!
सपनों को पूरा करने के लिए
आपका दिल और दर्पण की
ज़रूरत होती है।
सपनों की उड़ान भरने के लिए अपने मन की शक्ति का इस्तेमाल करें।
दुख में कोई किसी का
साथ नहीं देता,
इसलिए खुश रहने की आदत डाल लो..!!!
विजय के सच्चे रास्ते पर
जाकर, हीरो बनने का अनुभव सर्वकालिक है।
मंजिल पाना तो बहुत
दूर की बात है,
गुरुर में रहोगे तो
रास्ते भी न देख पाओगे!
ख्वाहिश क्यों न छोटी हो,
मगर इसे पूरा करने के लिए,
दिल जिद्दी होना चाहिए!
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं!
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते है!
कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो ख़ास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!
सब कुछ दाव पर लगा है रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर झुक नहीं सकते..!!!
अगर तुम चलने के लिए
तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए
तैयार हो जायेगी।
विपत्ति से बढ़कर आज
तक अनुभव सिखाने |
वाला विद्यालय 🏫कहीं नहीं मिला ||
Last Word:-
मुझे आशा है की आपको को हमारे द्वारा साझा की गई सक्सेस मोटिवेशनल शायरी पसंद आई होगी। अगर आप को इस लेख की शायरी पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिस से वह भी मोटिवेट हो सके।