दोस्तों क्या आप भी मेरी तरह ऐटिटूड के दीवाने है तो आपके लिए हमने बेस्ट Attitude Shayari in Hindi शेयर करी है जो आपके ऐटिटूड और पर्सनालिटी को शूट करेंगी आप बस इस ऐटिटूड शायरी के पोस्ट को अंत तक पढ़े।
बिना ऐटिटूड के जिए तो दुनिया वाले आपको हलके मे लेंगे और आपको निचा दिखाने की कोशिश करेंगे अगर आप थोड़ा ऐटिटूड रखते है तो अपने दुश्मन भी अपनी औकात मे रहेंगे, आज हम आपके साथ आज तक की सबसे बेस्ट ऐटिटूड शायरी कलेक्शन शेयर करने जा रहे है इसमें आपको एक से बढ़के एक जबरदस्त Attitude shayari मिलने वाली है साथ साथ आपको ऐटिटूड शायरी images भी मिलेंगे आईये बिना समय गवाएं इन सभी ऐटिटूड शायरी को पढ़ते है।
Contents
Attitude Shayari in Hindi
जलने लगा है जमाना सारा
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा.
क्या कहाँ मेरा खौफ नहीं
नशे में हो या जीने का शौक नहीं.
खानदानी घमड़ है कोई Show Off नही
खुदा के अलावा किसी का खौफ नहीं.
ऊपर वाला भी हमारा आशिक है
तभी तो किसी और का होनें नहीं देता मुझे.
अखरी बार अपनी सफाई देता हूं
मैं वो नही जो दिखाई देता हूं.
किसी से जलना हमारी आदत नहीं
हम खुद की काबिलियत से लोगो को जलाते है.
समन्दर में तैरने वाले कुओं और तालाबों में
डुबकियाँ नहीं लगाया करते.
ज़िन्दगी अगर एक जंग है
तो अपना Attitude भी दबंग है.
जिन लड़कियों के कोई ब्वॉयफ्रेंड नहीं है
वो सब मेरी फेवरेट हे सबको मेरा प्यार.
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू
मेरे पुराने वो चेले है.
Khatarnak Attitude Shayari
पसंद आया तो Dil में रखता हूँ
नहीं तो दिमाग में भी नहीं.
मैं बात नही करता ऐसे वैसो से
खरीद लूंगा सालो को पैसों से.
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले.
हमारे कारनामे देखो
हैसियत समझ जाओगे अपनी.
दुनिया की भीड़ हो तुम्हे मुबारक
हम अपना रास्ता खुद बनाते है.
धन भी रखते है, गन भी रखते है
और सुन बेटा, थोड़ा हटके रहना
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते हैं.
आवाज़ की बात मत कर मेरे सामने,
लोग हमारे ख़ामोशी से ही डर जाते है.
तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा
मैं क्या हूँ ये तुझे वक्त बताएगा.
अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब हम आएंगे
पूरा आसमान अपने आप खाली हो जायेगा.
दहशत आँखों में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार के पास भी होता है.
Badmashi Attitude Shayari
कोई बात नही तू जो मेरे साथ नहीं
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद
इतनी भी तेरी औकात नहीं.
जितना मासूम चेहरा है जनाब
उतनी ही खाराब खोपड़ी भी है.
लड़की चक्कर हो या Fight का मैटर
हम हमेशा सब मैं आगे रहते हैं.
वो जिगर जिगर नहीं जिसमे दम नही
अगर बेटा बदमाश तू है तो शरीफ हम नहीं.
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं
पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं.
खून में उबाल आज भी खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी है.
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की.
सुनो मुझे अब सुकून चाहिए
मतलब दफा हो जाओ मेरी जिंदगी से.
अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहीं
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये.
अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे
क्योंकि जो में था मै रहा नहीं
और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं.
ऐटिटूड शायरी हिंदी 2024
बेमतलब की दुनिया का किस्सा खतम
अब जैसी दुनिया वैसे हम.
दिमाग कहता है मारा जायेगा
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा.
Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.
मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है
इसलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है.
मै आदत नहीं शौक रखता हूँ
अच्छे अच्छे को ब्लोक रखता हूँ.
किस्मत भी Badshah उसी को बनाती है
जो खुद कुछ करने का हुनर रखता है.
तुमने पूछा था ना की कैसा हूँ मैं
तुम कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं.
आज तक एसी कोई रानी नही बनी
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके.
हम Single लोग हैं साहब
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमें बिगड़ा हुआ Attitude king कहते है.
दुश्मन को जलाने की एटीट्यूड शायरी
दुश्मन को जलाना और दोस्तों के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है.
Dushman हो कितने भी पापी
उसके लिए Sirf हम अकेले ही काफी.
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे.
मशहूर होने का शोक नही मुझे
बस कुछ लोगो का गुरुर तोड़ना है.
दो कौड़ी के लोग एक कौड़ी की औकात
अब ये लेंगे पंगा अपने बाप के साथ.
अगर भौकने से दम दिखाया ज़ाता
तो आज कुत्ते भी शेर होते.
लोग दिखावे के दीवाने है
और हम है की सच्चाई मुहँ पर बोल देते है.
हम थोडे से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लग गये.
बादशाह की गली में आके
उसका पता नहीं पूछते ग़ुलामो के झुके हुए सर
खुद बा खुद रास्ता बता देते है.
हमारी ताकत का अंदाजा हमारे ज़ोर से नहीं
दुश्मन के शोर से पता चलता है.
Boys Attitude Shayari 🔥
इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता 🔥
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते हैं.
दौलत तो विरासत में मिलती है
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है.
काली जिंदगी काला काम है
एक नाम है वो भी बदनाम है.
छोटी से ज़िन्दगी है घमंड
नहीं शौक़ रखता हूँ.
सिरफिरा लड़का हूँ मै जरुरत पड़ने
पर हर किसी से भीड़ सकता हूँ.
एक बार वक्त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है मैं लाइफ ही पलट दुँगा.
मेरा एक DiL ❤ है जो तेरे Pass ह
उसे संभाल के रखना Dear जान 😎
वरना तेरा भी दिल है जो मेरे Pass है.
बुरे हम कल भी नहीं थे
और अच्छे आज भी नहीं हैं.
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं.
जो लड़कियां मुझे Bad Boy कहती है
शायद उन्हें ये नहीं पता की शाहजादे
कभी सुधरे हुए नहीं होते.
Attitude Shayari 2 Line 😎😎😎
मेरे चेहरे को लोगो की नजर लग जाती है
तभी तो मेरी मां काला टीका लगाती है.
हम रॉयल attitude रखते हैं 😎🔥
और लोगों को लगता है हमारी आदतें खराब हैं.
हमारी हँसी मिटाने की कोशिस में
ना जाने कितनो का वजूद मिट गया.
हुकुमत वो ही करता है
जिसका दिलो पर राज हो.
मत कोशिश करो हमारे जैसा बनने की
शेर पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते.
कमियाँ तो बहुत है मुझमे
पर कोई निकाल कर तो देखे.
पगली तुझको बनाना हे अपनी Queen 👑
बस इस King का अब यही हे Dream 😎😎😎
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी.
हमारी अफवाह के धुए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है.
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.
Killer Attitude Shayari in Hindi
उखाड़ लो जो उखाड़ सकते हो
घंटा फर्क नही पड़ता.
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे
अकड़ दिखाओगे तो
हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे.
ऐसी वेसी बातो पर ध्यान नही देते
हम बाप है तुम्हरे हमे ज्ञान नही देते.
अच्छा हूँ तो अच्छा ही रहने दो
बुरा बन गया तो
झेलने की औकात नहीं तुम्हारी.
समुन्दर जब लहरें लेना छोड़ दें
तब समझ लेना अब सुनामी आएगी.
किसीकी हैसियत से हमारा क्या ताल्लुक
खुद की दुनिया में मस्त हैं हम.
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त
लोग तेरी बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है.
हमारा शौक तो तलवार रखने का है
बन्दुक के लिए तो बच्चे भी जिद करते है.
मौका मत दो मुझे मैं वैसे भी
सबको छोड़ने के इरादे में हूँ.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.
अपनी औकात में रहना सीख बेटा
वरना जो हमारी आँखों में खटकते है
वो श्मशान में भटकते है.
यह भी पढ़े:
😎मेरा 😚style 💚और #✴attitude🔗 #🔥 💙ही #💜कुछ अलग है💋 ✊बराबरी 😈करने जाओगे 👊# #💕तो 👌बरबाद हो ✴जाओगे# 🔫
Last Word:-
मुझे आशा है की आप को इस लेख में दी गई Attitude Shayari in Hindi बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आप को इस लेख की शायरी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे जिससे आप के दोस्त भी इस shayari का लाभ उठा सके।