90+ Love Shayari in Hindi – लव शायरी हिंदी 😍

दोस्तों क्या आप भी किसीसे सच्चा प्यार करते है तो आपके लिए हमने बेस्ट Love Shayari in Hindi शेयर करी है यह सभी लव शायरी बहुत ही अच्छी और प्यार भारी है इसे आप अपनी प्रेमिका को भेज सकते है यह love shayari उन्हें जरूर पसंद आएगी.

दोस्तों प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है जिसे भी प्यार हो जाता है तो उसे इसी दुनिया में ही जन्नत महसूस होने लगती है, तो आशिक़ो यदि आपको अपने जीवनसाथी को भेजनें के लिए लव शायरी चाहिए तो आईये हमारे इस ब्लॉग मे आपका बहुत बहुत स्वागत है! आज हम आपके साथ आज तक की सबसे बेस्ट लव शायरी कलेक्शन शेयर करने जा रहे है इसमें आपको एक से बढ़के एक ब्यूटीफुल Love shayari मिलने वाली है साथ साथ आपको लव शायरी images भी मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड कर कर सकते है आईये बिना समय गवाएं इन सभी प्यारी लव शायरी को पढ़ते है।

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी.

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता.

Love Shayari in Hindi

जिंदगी की सारी मुश्किलों से
लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए
वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान.

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है.

Love Shayari in Hindi

जी भर के देखना है तुम्हें
ढेर सारी बातें करनी हैं
कभी खत्म न हो
ऐसी मुलाकात करनी है.

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता.

Love Shayari in Hindi

कितना आसान ये सफर होगा
जब तू मेरा हमसफर होगा.

कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने
तेरे मेरे बारे में वरना
इतनी बड़ी दुनिया में
तुमसे ही मोहब्बत क्यों होती.

Hindi Love Shayari

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम.

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है.

Romantic Love Shayari

Romantic Love Shayari

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो.

सीने से लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.

Love Shayari

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है.

पूरे दिन में सबसे ज्यादा खुशी
तब मिलती है जब
तुमसे मेरी बात होती है.

 Love Shayari

इश्क़ है या इबादत अब कुछ
समझ नही आता
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नही जाता.

अंजान बनकर मिले थे हम पर
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए.

 Love Shayari

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है
आधी तुझे मनाने से है.

आप और आपकी हर बात
हमारे लिए ख़ास है
यही शायद प्यार का पहला एहसास है.

Love Shayari

बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं
पर इंतज़ार बस तुम्हारा ही रहता है.

तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं
मुझे लोग आज भी
तेरी क़सम दे कर मना लेते है.

Also Read

Propose Shayari in Hindi

Smile shayari in hindi

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

Ishq Shayari

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

एक तरफा प्यार शायरी

Cute Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi

कहने में तो मेरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया है
वह हजारों में एक है.

मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है
पर नफ़रत कभी नहीं.
Love Shayari In Hindi

मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है.

बहुत ही पसंद है मुझे दो काम
एक तुझसे बातें करना और
दूसरा तुम्हारी बातें करना.

Love Shayari In Hindi

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है.

शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो
तुमसे यह दुनिया मुझे
खूबसूरत नजर आती है.

Love Shayari In Hindi

तुम्हे दिन में हजार बार याद करता हूं
मैं तुम्हे तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं.

इससे ज़्यादा तुझे और
कितना करीब लाऊँ मैं
कि तुझे दिल में रख कर भी
मेरा दिल नहीं भरता.

Love Shayari In Hindi

आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा
दिखाई दे वो चेहरा हो तुम.

माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम Jaan दे देंगे आपको पाने के लिये.

Love Hindi Shayari

Love Hindi Shayari

प्यार के लिए दिल दिल के लिए तुम
तुम्हारे लिए हम और मेरे लिए तुम.

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए
तेरी एक अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया
अपने ख़ुदा के सामने.

Love Shayari in Hindi 2 Line

यूं तो बहुत कुछ मिला है
मुझे जमाने में
मगर इन सब में तेरा मिलना
कमाल ही है.

रख लो ना तुम मुझे अपने पास
कोई पूछे तो कह देना दिल है मेरा.
Love Shayari In Hindi

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है
हमारे बीच 😘
एक दूसरे को याद तो करते है
लेकिन बात नहीं होती.

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही
मेरे जीने की वजह भी है.

इश्क़ हो रहा है उनसे क्या किया जाए
रोके अपने आपको या होने दिया जाए.

कुछ तो जादू है तेरे नाम में
नाम सुनते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है.

गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं
फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है.

जिसको याद करने से
होठों पर Smile आ जाए
ऐसा एक खूबसूरत ख्याल हो तुम.

 

Love Shayari in Hindi 2 Line

हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं.

तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले हम वो हैं
जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.

वो मेरी चाहत तो बन गए है
ना जाने हमसफर कब बनेंगे.

बड़े प्यारे होते है ऐसे रिश्ते जिन पर
कोई हक़ भी न हो और शक भी न हो.

एक चाहत है मेरी कि
इक चाहने वाला ऐसा हो
जो चाहने में बिल्कुल
मेरे जैसा हो.

मिल नही पाते तो क्या हुआ
मोहब्बत तो तुमसे बेहिसाब करते हैं.

तुम्हारी मुस्कान ही हमारी जान है
मुस्कुराते हो तो जी लेते हैं हम.

जब मैं मांगू कोई महंगा तोहफा
तुम ढेर सारा वक्त लेकर आना.

दुनिया को ख़ुशी चाहिए
और मुझे हर ख़ुशी में तुम.

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

Love Shayari in Hindi With Emoji

मेरा पागल 😘 सा प्यार हो तुम 😍
मेरे इस दिल 💕 के इकलौते हकदार हो तुम.

तुम मेरी जिद 😍 नही जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन ❤ हो जो जरूरी हो.

फ़िक्र 🙂 तेरी है 😘 मुझे इसमें कोई शक नहीं ❤‍🔥
तुम्हे कोई और देखे 👀
किसी को ये 👉 हक़ नहीं.

तुम वो पल 😍 हो मेरा जिस पल ⌛ का
इंतजार 🤗 मुझे हर पल रहता है.

अपना ख्याल रखा करो Babu 🥰
माना की जिंदगी आपकी है
पर जान ❤ तो हमारी हो ना.

यूँ तो तमन्ना दिल ❤ में ना थी
लेकिन ना जाने
तुझे देख 🥰 कर
क्यों आशिक़ 😘 बन बैठे.

दिल में तेरी चाहत 💕 लबो पे तेरा नाम है 😘
तू मोहब्बत ❤👉 कर या ना कर
मेरी 💕👉 ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.

अजीब 😅 सी मोहब्बत है मेरी भी ❤
लड़ते 🤗 भी तुमसे हैं 🙈
मरते भी तुम पर हैं 😘
तुझे हँसते 👩 हुए
जब 👉 भी देखता हूँ मैं 😍
तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 😊 हूँ मैं.

प्यार कब 😘 हुआ कैसे 😍 हुआ
कुछ पता नही
😊 बस आपसे 💕 था
आपसे है 💕और आपसे ही रहेगा.

Hindi Love Shayari

सच्ची मोहब्बत मिलना भी
तकदीर होती है बहुत कम लोगों के
हाथों में ये लकीर होती है.

बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों
उसका गुस्सा खत्म नहीं होता
और मेरा Love ❤

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो
मगर यू रूठा न करो हमसे Jaan 😍
तेरे ही ख्याल ही हैं जो हम सूने
रास्तों पर भी मुस्कुराते जाते हैं.

किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे.

सुकून देता हैं तेरा मुझे ख़ैरियत से देखना
क्या फ़र्क पड़ता है तुम अपने हो या पराये.

जब जब किसी को चाहने का सवाल आया
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया.

उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं.

यूं ही नहीं हम
आपके लिए तड़पते हैं
आप ही हैं जो हर सांस के साथ
मेरे दिल में धड़कते हैं.

जिससे मोहब्बत की जाती है
उसकी इज्जत मोहब्बत से ज्यादा की जाती है.

Last Word:-
मुझे आशा है की आप को इस लेख में दी गई Love Shayari in Hindi बहुत ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आप को इस लेख की शायरी पसंद आई है तो इसे अपने लाइफ पार्टनर के साथ जरूर शेयर करे ताकि आप आप उन्हें कितना प्यार करते है यह पता चल सके.

Leave a comment