दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आया हु कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन Krishna shayari in hindi & Krishna shayari status quotes जो आपको बहुत पसंद आने वाले है। अगर आप भी मेरी तरह भगवान श्री कृष्ण के भक्त है तो यह krishna shayari सिर्फ आपके लिए लिखी गयी है आप बस श्री कृष्ण शायरी पढ़े और इसे शेयर करें Instagram, Facebook, Whatsapp पर और सभी लोगो को बताइये की आप कृष्ण के दीवाने है।
Contents
Krishna shayari in hindi
ना कोई साथ था मेरे
ना कोई पास था मेरे
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है
बस अब वही साथ है मेरे।
झूठी ये दुनियां सारी झूठा ये जमाना
मेरे कृष्ण का हूं में दिवाना…!
जब भी कोई पूछता है
आज कल कहां है
मेरा एक ही जवाब रहता है
श्री कृष्ण कि भक्ति में…!
ना जीने की खुशी और नाही मौत का गम
जबतक है दम कृष्ण के भक्त रहेंगे हम…!
आज कल मे नशे मे रहता हु
श्री कृष्णा की भक्ति के नशे मे…!
इश्क, मोहब्बत और प्यारये सब तो आम हे
श्री कृष्ण की तस्वीर से सुन्दर ना सुबह ना श्याम हे.
ये मतलब की दुनिया हैं साथ कोई क्यों देगा
कान्हा पर विश्वास करो साथ बस वही देगा..!
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है तब कृष्णा जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है।
खुशियों भरी जिंदगी जीनी है
तो एक काम किया कीजिए
रोजाना अपने होंठो से
श्री कृष्ण का नाम ले लीजिये…!
कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन
तेरा दर हो मेरा सर हो
ये मोहब्बत श्री कृष्ण से बस यूँ ही उम्र भर हो…!
सबकी अपनी दुनिया है
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा..!
दिल से सुकून का पता पूछा तो जवाब आया
श्री कृष्ण की भक्ति ही सुकून का जरिया है…!
लोग हमसे पूछते है क्या करते हो
हम कहते है श्री कृष्ण की भक्ति…!
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता…!
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं…!
प्यार और विश्वास दोनों करता हु
लेकिन सिर्फ श्री कृष्ण से…!
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता…!
यह भी पढ़े:
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
Krishna shayari 2 line in hindi
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है..!
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है…!
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में…!
हे श्री कृष्ण! सब्र है
कि जो मेरा है वो मुझे ही मिलेगा…!
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए…!
ये प्यार व्यार छोड़ो
मेरे श्री कृष्ण कि भक्ति से नाता जोड़ो…!
तुम हर धड़कन में धड़कते हो
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।
हर फिजा में तेरा रंग है
हे मेरे कान्हा हर पल तू मेरे संग है..!
भगवान श्री कृष्ण प्रेम शायरी हिंदी
सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा…!
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म आते है
पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही
सब चले जाते है…!
एक तुहि है मेरा सहारा
और तुहि हे मेरा किनारा
मेरे श्री कृष्ण…!
हम तो भक्त है प्रभु श्री कृष्ण के
कोई हमरा कुछ नहीं बिगड़ सकता…!
आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा
सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा कान्हा होगा..!
जीवन मे अगर शांति चाहिए तो
लीजिए दिन रात प्रभु श्री कृष्णा का नाम…!
फिक्र मत करो जिस श्री कृष्ण ने दिल
मिलाया है वो नसीब भी मिला देंगे।
अब मुझे महफिलों की जरूरत नहीं रही
क्योंकि हम में श्री कृष्ण की
भक्ति करने लगा हूं…!
Shree krishna quotes in hindi
जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला
वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला…!
राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा
जहाँ मतलब होता है
वहाँ प्यार ही कहा होता है…!
तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा
जय श्री कृष्णा यह
तुम्हरा नाम हर बार दिया जायेगा…!
कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेंगा
यह जीवन ना तुमको दुबारा मिलेगा…!
श्री कृष्ण ज़िनका नाम है
गोकुल ज़िनका धाम है
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा
बारम्बार प्रणाम है…!
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु
लोग तो पत्थर पूजते है
मेरी तो पूजा है तु पूछे जो मुझसे कौन है तु
हँसकर कहता हुँ जिंदगी हुँ में और साँस है तु…!
हर पल, हर दिन कहता हैं
कान्हा का मन तू कर ले
पल-पल राधा का सुमिरन…!
राधा कृष्ण का मिलन तो
बस एक बहाना था
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब
जो समझाना था…!
तो दोस्तों कैसी लगी आपको यह Krishna shayari in hindi आपको जरूर पसंद आयी होंगी अगर आपको और भी कृष्ण प्रेम की शायरी चाहिए तो आप कमेंट करें या हमें कांटेक्ट करें आगे वाले पोस्ट मे आपके लिए और भी नयी शायरी लिखेंगे.