Best 100+ जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

जब भी इश्क करने वाले और प्यार करने वाले अलग हो जाते है। एक दूसरे से झगड़ा कर लेते है तो उन के बीच ब्रेकअप हो जाता है। ब्रेकअप होने के बाद जिस की भी गलती होती है उसे पछतावा होता है। ब्रेकअप होने पर बहुत दर्द होता है। ब्रेकअप होने पर प्रेम करने वालो का दिल टूट जाता है। ब्रेकअप का यह समय बहुत दर्द वाला होता है। ज्यादा तर प्रेम करने वालो को ब्रेकअप का सामना करना पड़ता है। ब्रेकअप प्रेम में सबसे दुःख दर्द वाला पल होता है। मुझे पता है की आप भी इस लेख तक ब्रेकअप प्रेम शायरी सर्च करते हुए ही पहुंचे हो। आप के साथ इस लेख में हम ने इश्क ब्रेकअप शायरी साझा की है। इस ब्रेकअप शायरी को आप अपने स्टेटस में अपना दर्द बयां करने के लिए लगा सकते हो। अगर आप को भी ब्रेकअप होने के बाद दर्द हुआ है तो यह ब्रेकअप शायरी आप को बहुत पसंद आने वाली है। Breakup Shayari 2 line ब्रेकअप की छोटी शायरी होती है। जो बहुत से व्यक्तियों को अपने स्टेटस में लगाना काफी ज्यादा पसंद होती है। इस प्रकार की शायरी सब से ज्यादा लोगो की पसंद आती है। आप को भी इस लेख में दी गई ब्रेकअप शायरी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगानी चाहिए।

Breakup shayari

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब
अब लोगो का ब्रेकअप करवाता हूं 🤗🤗

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप भी हो जाता है

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

हाय…
ये परपोज डे😏
काश कोई ब्रेकअप डे भी होता
हम जैसे टूटे हुऐ आशिक खुल के जशन तो मानते 💔🖤

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है, तेरा दिल भर गया था मुझसे।

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा,
बस उसकी खुशी के लिए उसकी जिन्दगी से दूर हो गया..

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

लोग ब्रेकअप होने पर
इतने दर्द भरी सायरी इतनी जायदा लिख कर पोस्ट करते हैं की
समझ में नहीं आता प्यार किया था या
सायर बने का कोर्स 🤗🤗

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

ब्रेकअप के बाद दुखी वही होते है
जिन्हे दूसरी पटाना नहीं आता हो।

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

उसे पसंद है
गर्दन झुकाए खड़ी अबला नारी,,
मैं सर उठा कर चलती हूं
ब्रेकअप तो होना ही था।।
🤐🤐

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

ब्रेकअप के बाद
एक शोर है मुझमे
जो काफ़ी खामोश है !!

जख्मी ब्रेकअप शायरी | Breakup shayari 2 line

अगर ब्रेकअप💔 करना चाहते हो तो
वोह प्यार💘 नही, क्योंकि
सच्चे प्यार❤️ में कभी ब्रेकअप💔 नहीं होता।

 

अगर लिपस्टिक में नमक होता तो
लड़कियां ब्रेकअप के बाद
एक नयी लाइन से ताना मारती
“नमक हराम तूने मेरा नमक खाया है”

 

ब्रेकअप हो गया है मेरा,
ऐसा कौन सा गाना सुनु की जिससे
मेरे आंखों में आंसू आ जाये…🥀💔😔।

अच्छा वक्त भी देख लिया,
बुरा वक्त भी देख लिया,
अब तो बस,
मौत का ही इनतज़ार हैं।

 

तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले
रूबरू के कुछ दिन बाद ब्रेकअप के कई बहाने…

 

ब्रेकअप शायरी boy

दुआ में उसकी खुशियाँ मांगी थी….!!
अगले दिन ही ब्रेकअप हो गया…
जालिम कहीं का..😏🤔🤗🐱

 

कुछ कहने से पहले सुनो,,
ब्रेकअप के बाद लड़कियां यही कहती हैं
बेवफ़ा था ओ कमिनa
और पता है लड़के क्या कहते हैं
यार जान थी ओ मेरी👍👍 फर्क समझो💯

ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी प्रेम ही होता है

 

एक समय बाद ज़िंदगी में,
किसी से कोई शिकायत नही रहती…

कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था
जो आंखें खुलते ही टूट गया…

ब्रेकअप शायरी 2 line boy

तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले
रूबरू के कुछ दिन बाद ब्रेकअप के कई बहाने…

 

अगर लड़का बहस में
लड़की से जीत रहा है.
तो समझ लीजिए ब्रेकअप तय है..
और मैं बचपन से डिबेट विनर रहा हुं।

 

क्यों डरते हो ब्रेकअप होने के बाद arijit सिंह के गानों से ,
एक दिन सुनो गे , अगले दिन अपने आप आदत हो जाएगी ।।।😁😁😁

 

नज़र में है खराबी तो किसी चेकअप का क्या मतलब
मोहब्बत है तुम्हे हमसे फिर ब्रेकअप का क्या मतलब
तू सजती है सवरती है मगर इतना बताती जा जो हम लड़के ना देखे तो तेरे मेकअप का क्या मतलब 🤗🤗।

 

 

जो तेरा हैं,
वो लौटकर जरूर आएगा,
जो तेरा नहीं,
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा।

 

अगर ब्रेकअप💔 करना चाहते हो तो
वोह प्यार💘 नही,
क्योंकि सच्चे प्यार❤️ में कभी ब्रेकअप💔 नहीं होता।

टूटे हुए दिल को
पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो..

 

तू गलत है भाई ।।
ब्रेकअप उसने
अब और किसी से रिचार्ज करने के लिए किया है ।।।

 

लडकिया आग लगाती है
मेकअप के बाद
और लड़के आग लगाते है
ब्रेकअप के बाद।

ब्रेकअप शायरी 2 line

ब्रेकअप के बाद रोती हुई लड़की को कंधे देने वाला दोस्त
अगला बॉयफ्रेंड बनने का
प्रबल दावेदार होता है।

 

मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब।
मेने लोगो को ब्रेकअप के बाद रोते देखा है

ब्रेकअप तभी करें,
जब आपके पास बैकअप हो।

 

अगर वो आपको सुबह ब्लॉक कर दे
और शाम को अनब्लॉक कर दे ,तो इसे ब्रेकअप नही कहते
प्यार का इंटरवल कहते है।

 

पता नहीं लोगों के
ब्रेकअप कैसे हो जातें हैं
यहाँ तो सेटिंग के ही लाले पड़े हैं😬🥴😣

भले ही मोहबत होना शादी हुई नही लगता है
लेकिन ब्रेकअप होना तलाक हुआ लगता है।

ब्रेकअप तक तो ठीक था
लेकिन वो अपनी दी हुई Kiss 😘
वापस मांग रही है___!!

पहले ब्रेकअप होता था तो
एक दुसरे को ब्लॉक कर देते थे,,,
अब स्टेटस डाल डाल कर
परेशान करते है,,,❤️🥀। ।

ब्रेकअप शायरी girl

ताजा ताजा ब्रेकअप हुआ होगा उसका।
उसे भी कोई साथी चाहिए था उभरने के लिए

 

आज मेरा 32वां ब्रेकअप हो गया
मैंने तो सिर्फ इतना.😔
कहा था, कि मेकअप के बाद तुमसे
अच्छी तो तुम्हारी मम्मी दिखती है,

 

नया नया प्यार 😘मतलब जिदंगी उत्तराखंड
❤️ब्रेकअप 🤦मतलब जिदंगी झारखंड 😁💔।

 

ब्रेकअप के बाद तो अंधेरा
छाएगा ही क्योकि सारे,
“चाँद तारे” तो तुम लोग प्यार में
पहले ही तोड़ लेते हो।

यह भी पढ़े:

मूड ऑफ शायरी

किसी की याद में दर्द भरी शायरी

मतलबी लोग शायरी

खराब किस्मत शायरी

दिल की खामोशी शायरी

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी खतरनाक

Last Word:-
मुझे आशा है की हमारे द्वारा आपके साथ साझा की गई ब्रेकअप शायरी आप को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी अगर आप को यह हमारे द्वारा लिखी गई ब्रेकअप शायरी आप को पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे और इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगाएं। अगर आप इस शायरी को अपने व्हाट्सएप स्टेटस में लगाते हो तो आपके स्टेटस को देखने वाले व्यक्ति जल्दी समझ जाएंगे कि आपका ब्रेकअप हो चुका है और आप अभी दुःख दर्द वाली अवस्था में हो। आपसे प्रेम करने वाला इंसान आप को अब छोड़ चुका है।

Leave a comment