दोस्तों आज मे आपके लिए लेकर आया हु सैड लाइफ शायरी इन हिंदी Sad shayari😭 life 2 line in Hindi & ज़िन्दगी की सैड शायरी 2 line हिंदी मे। अगर आप सैड फील कर रहे हो और जिंदगी सैड शायरी की तलाश मे हो तो आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़े इसमें हमने Sad shayari😭 life 2 line हिंदी शेयर किए है आपको अपनी life का दर्द दिखाने के लिए यह सैड लाइफ शायरी लिखी गयी है।
Contents
Sad shayari😭 life 2 line in Hindi
खो देते हैं फिर खोजा करते हैं 😭
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं…!
चेहरे पर हँसी और दिल में गम 🙂
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम…!
शाम की उदासी में यादों का मेला है 😭
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है…!
जिंदगी में जो खास होते हैं 🥀😭
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं…!
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे 😔
कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे…!
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो 🥺
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है…!
दो पल मुस्कुराकर हुई आँखें नम 😭
फिर वही गम… फिर वही हम…!
ये तो सच है ये ज़िन्दगानी उसी को रुलाती है 😭
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है…!
सैड शायरी इन हिंदी 😭
बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए…!
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं🥲
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं…!
ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही
करते रहेंगे ,भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नहीं रहे…!
कभी तो तुमको एहसास 🙂
होगा की तुमने क्या खोया है…!
चले जायेंगे एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त बताएगा…!
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं…!
सुकून से जीना है तो
उम्मीद मत रखना किसी से…!
अब मन भी लगने लगा है वही
जहां कोई आता जाता नहीं…!
यह भी पढ़े:
किसी की याद में दर्द भरी शायरी
Sad life shayari in hindi
मौत देखती ही रह गयी ज़िन्दगी 😭
ने ही मार दिया मुझे…!
जिंदगी गुजर रही है इम्तिहानों के दौर से
एक ज़ख्म भरता नही
और दूसरा आने की जिद करता है…!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं…!
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको 😭
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए…!
धीरे धीरे वो हमें अपनी जिंदगी से हटाते रहे
बताकर मजबूरियां हमे
वो अपना दिल कहीं और लगाते रहे…!
जज्बातों में ढल के यूं दिल में उतर गया
बन के मेरी वो आदत अब खुद बदल गया…!
ज़िन्दगी कुछ जख्म ऐसे भी देती हैं
जिनकी शिकायत हम अपने आप से
भी नहीं कर पाते…!
कोई कहता था मत रोया कर
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है..!
Sad shayari😭 life boy
जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी 😭
मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया…!
दिल का दर्द आँखों से बयान होता है 😭
ज़रूरी नही के हर ज़ख्म का निशान होता है…!
दो ही हमसफर मिले जिंदगी में 🥲
एक सबर… तो दूसरा इम्तिहान…!!
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है 🥀
मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है…!
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर 🥀🥺
इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह…!
जिंदगी तो कट ही जाती है बस यही
एक जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके…!
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई 😭
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…!
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है…!
सैड शायरी हिंदी 2 line copy paste
खामोशियां कभी बेवजह नही होती 😭
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं…!
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे 😭
यकीन मानिए वो कभी आपका नही हो सकता…!
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख 🥲
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है…!
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं
हँसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते है…!
इक बीज मोहब्बत का बोया था 😭
इक फसल दर्द की काटी है…!
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है
हां मैं गलत हूं, और तू सही है…!
अब तेरा नाम ही काफी है
मेरा दिल दुखाने के लिए…!
अब शिकवा करें भी तो करें किससे 🥺🥀
क्योंकि ये दर्द भी मेरा और दर्द देने वाला भी मेरा…!
Very Sad shayari😭 life
कुछ ख्वाब तुमने तोड़ दिए 🥀
बाकी मैने देखना छोड़ दिए…!
कोई बीमार हम सा नही 🥺
कोई इलाज तुम सा नही…!
दर्द दो तरह के होते है एक
आपको तकलीफ देते है
एक आपको बदल देते हैं…!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते…!
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है
और न ही किसी की खुशी को…!
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा 🙂
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!
खुद भी तड़प रहे हो और मुझे भी
तड़पा रहे हो ऐसा क्यों कर रहे हो…!
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे
खरीददार ऐसा मिला दर्द भी दे गया दिल भी ले गया…!
अपना दुख बाटने के लिए अपनी फीलिंग शेयर करने के लिए इतनी Sad shayari😭 life 2 line in Hindi काफी है अगर आपको और भी सैड शायरी चाहिए तो आप कमेंट करें या हमें कांटेक्ट करें आगे वाले पोस्ट मे आपके लिए और भी नयी शायरी लिखेंगे.